April 27, 2024

अंधविश्वास के चक्कर में मासूमो को ‘गाय के पैरों तले कुचलवाया’

भोपाल : 21वीं सदी में अंधविश्वास की चौंकाने वाली घटनाएं हैं. और, यदि इसके केंद्र में मासूम बच्चे हों तो दृश्य रोंगटे खड़े करने वाले होते हैं. मध्य प्रदेश के बैतूल में ऐसी ही हैरान कर देने वाली एक प्रथा है. इसमें छोटे बच्चों को बेरहमी से गोबर में फेंककर कर पूजा की जाती है. गोवर्धन पूजा के अवसर पर यह ‘अत्याचार’ होता है.

यहां बच्चों को निरोगी रखने के नाम पर गोवर्धन की गोद में बिठाया और लिटाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि यदि भगवान गोवर्धन की गोद में बच्चों के बैठने से उन्हें किसी भी प्रकार बीमारियां नहीं होती हैं और वे स्वस्थ रहते हैं. इसलिए यह आयोजन किया जाता है. प्रशासन इस पर खामोश रहता है.

इसके साथ ही दूसरी तस्वीर झाबुआ की है, जहां लोग दीवाली के अगले दिन मनाए जाने वाले गाय गोहरी के पर्व के दौरान गाय-बैलों के पैरों के नीचे लेट जाते हैं. लोगों का अंधविश्वास है कि ऐसा करने से उनकी मन्नत पूरी हो सकती है. इस जानलेवा परंपरा में बहुत से लोग घायल होते हैं और जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है.