April 20, 2024

चिप ढूंढ़ने की इच्छा में 2000 रु. के नया नोट के कर डाले 2 टुकड़े

Gorakhpur:  पीएम के 500-1000 के नोटों को बैन कर देने के बाद पब्लिक में कई तरह की अफवाहें उड़ती रहीं। अधूरी जानकारी सुनकर कोई बेहोश हो गया तो किसी ने नोट जला दिए। इसके बाद लॉन्‍च होने वाली नई करेंसी को लेकर अफवाह उड़ी, – इसमें माइक्रोचिप लगी है, जो जीपीएस से कनेक्‍ट की जा सकती है। सच जानने के लिए यूपी के गोरखपुर में एक युवक को जैसे ही 2000 की नोट मिली, वो चिप ढूंढ़ने लगा।

नोट के कर दिए दो टुकड़े…
– युवक ने चिप ढूंढने के चक्‍कर में उसने नोट के 2 टुकड़े भी कर दिए।
– इसके बाद उस नोट की फोटो लेकर वॉट्सऐप पर वायरल कर दिया।
true caller ऐप से मिला युवक का नाम
– गोरखपुर में वाट्सएप पर एक लोकल ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप का नाम ‘गोरखपुर विश्‍वविद्यालय’ है।
– इस ग्रुप में सतीश चन्‍द्र नाम का एक युवक ऐड है।
– इस युवक ने 2000 रुपए के फटे हुए नोट की फोटो डाल कर यह लिखा है-‘कोई चिप नहीं है चेक किया मैंने’।
– इस युवक को जब इसके मोबाइल नंबर ‘9793890392’पर जब संपर्क किया गया, तो वह स्विच ऑफ मिला।
– जब इस युवक के नंबर को true caller ऐप पर सर्च किया गया, तो उसका नाम और फोटो दोनों ही मिल गया।
क्या  कहती है पुलिस
– इस संबंध में कैंट थाना के सीओ अभय कुमार मिश्र से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्‍होंने कहा कि ये मामला संज्ञान में आया है।
– ग्रुप के एडमिन से इस संबंध में तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी।