April 19, 2024

बेटी बचाओ अभियान से जुड़ी यूनिर्वसिटी की टीम

08 oct. Photo-5

फरीदाबाद : पंजाबी फेडरेशन के बेटी बचाओ अभियान ने एक जागृति अभियान दिल्ली यूनिर्वसिटी में किया जिसमें सैकड़ों युवाओं ने दिक्क्षा के नेतृत्व में बेटी बचाओ अभियान से जुडऩे का प्रण लिया और सभी यूनिर्वसिटीयों में कन्या भू्रण हत्या रोकने का प्रचार करने का जिम्मा भी लिया।

अभियान के चेयरमैन व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए युवाओं को जोश बहुत जरूरी है और आज इतने सारे युवाओं का एक साथ जुडऩे से हमारे जागृति अभियान को बल और जोश मिलेगा। उन्होंने युवाओं को बेटियों का महत्व समझाते हुए बताया कि जिस घर में बेटियां होती हैं सस्ंकार भी वही निवास करते हैं और यही संदेश हमने उन लोगों को देना है जो बेटियों का अभिशाप समझने लगे हैं जबकि भारतीय सस्ंकृति बेटियों को वरदान मानती है।

इस मौके पर सुमन रेखा कपूर, जगजीत कौर, राजराना, डिम्पल मलहोत्रा, सुषमा शर्मा, अनीता शर्मा, अनु बजाज, निता सपौल, प्रशांत, चन्द्रमोहन स्वामी और अजय ढिग़ड़ा आदि ने अपने विचार रखे ।