April 16, 2024

वकार के हाथ में नहीं है एक उंगली, जानें 5 ऐसे ही और क्रिकेटर्स के बारे में

खेल डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वकार यूनिस 16 नवंबर को 44 साल के हो गए हैं। पाकिस्तान के सबसे सफल बॉलर्स में से एक वकार वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच हैं। एक समय में वसीम अकरम और वकार यूनिस की फास्ट बॉलिंग जोड़ी दुनिया में सबसे खतरनाक थी। कम ही लोग जानते होंगे कि रिवर्स स्विंग कराने में माहिर वकार के बाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली नहीं है। इस कमी के बावजूद वो दुनिया के बेस्ट बॉलर्स में शुमार हैं। क्रिकेट वर्ल्ड के कुछ ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में बता रहा है जिन्हें कोई डिस-एबिलिटी रही, लेकिन इसका असर उन्होंने अपने खेल पर नहीं पड़ने दिया।
जब काटनी पड़ी उंगलीः
वकार ने अपना क्रिकेट करियर 1987-88 में शुरू किया था। वो कई फर्स्ट क्लास क्रिकेट क्लब के लिए खेलते थे। इसी दौरान एक दुर्घटना में उनके बाएं हाथ की छोटी उंगली टूट गई थी। वो बॉल को पकड़ने के लिए नहर में कूद गए थे। उंगली इतनी बुरी तरह जख्मी थी कि डॉक्टर्स को उसे काटना ही पड़ा। इस घटना के बावजूद वकार ने ना सिर्फ खेल को जारी रखा बल्कि उसमें सफलता भी पाई।