April 26, 2024

एक ऐप और आप घर बैठे देख सकते है वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

Gadget desk:  आज चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया। ये चुनाव उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में होंगे। देश में वोट डालने की न्यूनतम आयु 18 साल है। ऐसे में आप 18 साल के हो चुके हैं, लेकिन वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तब आप वोटर ID के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस काम को ऐप की मदद से कर सकते हैं।

घर बैठे हो जाएगा काम…

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आपको स्मार्टफोन में ‘Voter Online Services India’ ऐप को इन्स्टॉल करना होगा। इस ऐप को Tapapps ने डिजाइन किया है। इस ऐप का कनेक्शन इलेक्शन कमीशन से है। यानी यूजर घर बैठे इस ऐप की मदद से नए वोटर ID के लिए अप्लाई कर सकता है। इसके लिए उसे अपने स्मार्टफोन पर एक फॉर्म फिल करके एक फोटो अपलोड करके सेंड करना होगा। जिसके बाद वोटर ID बनने की प्रॉसेस शुरू हो जाएगी और वो बनने के बाद आपके दिए गए ऐड्रेस पर आ जाएगी।

देख सकते हैं पूरी वोटर लिस्ट :
वोटर ID के लिए अप्लाई करने के साथ इस ऐप से यूजर पूरी वोटर लिस्ट निकाल सकता है। यानी किसी निर्वाचन क्षेत्र में कितने वोटर हैं इस बात का पता भी ऐप से लग जाएगा। इस लिस्ट को यूजर मोबाइल में सेव भी कर सकता है।