April 23, 2024

जरूरतमंदों की सेवा करने से अमूल्य भाव प्रप्ति होती है : सीमा त्रिखा

Faridabad/Alive News :  जरूरतमंद लोगों की सेवा करने से जिस अमूल्य भाव की अनुभूति होती है उसे किसी भी रूप में बयान नहीं किया जा सकता यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे, इस दौरान सीमा त्रिखा ने विश्व जागृति मिशन, फरीदाबाद मंडल द्वारा संचालित सनातन धर्म हनुमान मंदिर 3-बी में आंखों के ऑपरेशन की नवीनतम फीको मशीन यूनिट का आरोग्य धाम अस्पताल में उद्धघाटन और प्याली चौक स्थित जाट संस्था एवं रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में रक्त दान शिविर का पौधारोपण कर विधिवत शुरुआत की।

सीमा त्रिखा ने जन अपील करते हुए कहा कि रक्तदान, पौधरोपण और मुफ्त स्वस्थ सेवा जैसे जनहित के विषयों पर सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाओ को एक जुट होकर कार्य करना होगा तभी उपरोक्त विषयों को मूर्त रूप दिया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगो से ज्यादा से ज्यादा रक्दान और पौधरोपण कराने का आह्वान भी किया और आशा प्रकट की उपरोक्त विषयों पर सब की सहभागिता से जनहित में बेहतर परिणाम मिलेगें। इस अवसर पर रेडक्रास सचिव डी आर शर्मा, जिला परिषद सदस्य कुंवर शेलेन्द्र नम्बरदार, राजकुमार अरोड़ा, जेपी अग्रवाल, एच बी भाटिया, पी डी आहूजा, योगेश सिवाच, जितेंद्र मोर, रघबीर सिंह, सूबे सिंह जाखड़, रामशेर कादयान, धर्मबीर जागलान, रामनिवास, रामेश्वर मोर, जितेंद्र रेडू, सुरेश मालिक, मिशन जाग्रति के प्रधान परवेश मालिक आदि मौजूद थे।