March 29, 2024

जाट आंदोलन मामला : उपद्रवियों ने फूका विधवा का ढाबा, जाटो ने फिर कराया शुरू

रोहतक : हरियाणा में पिछले दिनों जाट आंदोलन के दौरान उपद्रवियों ने रोहतक में एक विधवा का ढाबा फूंक दिया था। अब चंडीगढ़ की जाट कमेटी ने ही इस ढाबे को फिर से खड़ा करने में मदद की है। जाट कमेटी ने फ्रिज, जूसर, फर्नीचर, सब्जियां और बर्तन देकर कर ढाबा फिर शुरू करवाया है। उपद्रवियों ने लगाई थी आग…

– जाट आंदोलन की हिंसा में खाक हुआ दो बेटियों की विधवा मां का ढाबा दोबारा चालू हो गया।
– सोशल मीडिया पर वायरल दैनिक भास्कर की इस खबर को देखकर चंडीगढ़ की जाट सेवा समिति ने इसमें ढाबे को शुरू करवाया।
– समिति के सदस्यों ने कहा कि वे दूसरे पीड़ितों की भी मदद करेंगे।

क्या है मामला?
– गांधी कैम्प निवासी विधवा चंचल ढाबा चलाती हैं। पति की मौत के बाद ढाबे की आय से ही वह अपनी दो बेटियों की परवरिश कर रही थीं। उपद्रवियों ने 19 फरवरी को लूटपाट के बाद ढाबे में आग लगा दी, जिसमें सब कुछ खाक हो गया।
– चंचल के सामने पेट भरने की समस्या खड़ी हो गई। सरकारी सर्वे में पीड़िता ने साढ़े पांच लाख रुपए देने की मांग की।
– चंडीगढ़ की जाट सेवा समिति के मेंबर्स ने सोशल मीडिया पर ढाबे की बर्बादी की तस्वीरें देखीं। फिर इमरजेंसी मीटिंग कर विधवा की मदद करने का फैसला किया गया।
– तीन दिन पहले रोहतक आकर समिति के चेयरमैन सुभाष बैनीवाल और बाकी मेंबर्स ने चंचल से मुलाकात की। सर्वे किया गया।
– इसके बाद बाजार से सभी जरूरी सामान खरीद कर ढाबे में रखवाया गया। इसके बाद पीड़िता से ही मंगलवार को ढाबे का उद्घाटन करवाया गया।