April 23, 2024

जोकोविच, फेडरर बन सकते हैं 10 करोड़ डॉलर कमाने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी

पेरिस: नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर 2016 में टेनिस के इतिहास में 10 करोड़ डॉलर की कमाई करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन सकते हैं। टेनिस के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने कोर्ट से होने वाली कमाई के मामले में 10 करोड़ डॉलर का बैरियर नहीं तोड़ा है, लेकिन दुनिया के नंबर एक जोकोविच और तीसरे नंबर के फेडरर इस साल यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

28 साल के जोकोविच ने अब तक इनामी राशि के रूप में नौ करोड़ 40 लाख डॉलर से कुछ अधिक की कमाई की है, जबकि उनसे छह साल सीनियर फेडरर के नाम पर नौ करोड़ 73 लाख की इनामी राशि दर्ज है। जनवरी में साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन के विजेता को 38 लाख 50 हजार डॉलर की राशि मिलेगी और फेडरर अगर यह टूर्नामेंट जीतते हैं तो 10 करोड़ डॉलर के आंकड़े को छू लेंगे।

एक साल में सबसे अधिक कमाई का रिकार्ड जोकोविच के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2015 में इनामी राशि के जरिये दो करोड़ 15 लाख डॉलर की कमाई की थी और इस दौरान चार में से तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते।