April 25, 2024

डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय तीसरे दिन रिसर्च कार्यशाला का आयोजन

Faridabad/Alive News

डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय मे चल रही राष्ट्रीय सात दिवसीय रिसर्च कार्यशाला के तीसरे दिन, प्रीफेसर सुनीता अरोड़ा ने विभिन्न शहरों से आये प्रतिभागियों को रिसर्च करने की कोरिलेशन, रिग्रैशन तकनीकों के बारे में जानकारी दी।उन्होनें यह जानकारी विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से दी, कार्यशाला के तीसरे दिन तीन सेशंस थे और उन सेशनों के दौरान प्रोफेसरों ने स्वयं कम्प्यूटर्स और लैपटॉप पर उन तकनीकों का प्रयोग किया। कार्यशाला में रियर्च के लिए प्रश्नावली बनाना भी सिखाया गया।

इस प्रश्नावली का प्रयोग रिसर्च के लिए लोगों से आंकड़े इकट्ठा करने में किया जाता है। इन ऑकड़ो पर रिसर्य तकनीकें लगाकर परिणाम निकाले जाते हे। उस प्रश्नावली को सभी प्रतिभागियों ने तयार किया। प्रोफेसर अरोड़ा ने बताया कि यदि प्रश्नावली ठीक से तैयार नहीं की जाती तो आंकडे भी गलत इक्ट्ठे होते है। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने काफी प्रश्न किये जिनका समाधान प्रोफेसर सुनीता अरोड़ा ने बड़ी ही सहजता से किया। अंत में सभी प्रतिभागियों ने अपने द्वारा तैयार प्रश्नावली को कार्यशाला में प्रस्तुत किया। इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सतीश आहूजा,श्री नती डा. सुनीति आहूजा एवं कार्यशाला की कन्वीनर डा. ज्योति राणा नें भी भाग लिया।