April 20, 2024

डॉक्टर ने कहा डेड, पर फिर भी भाई ने भाई को बचाने के लिए की हर कोशिश

भरतपुर :  मईलखनपुर गांव में एक नर्सिंग स्टूडेंट की करंट लगने से मौत हो गई। सोहन सिंह नामक 20 वर्षीय युवक धौलपुर से नर्सिंग कर रहा था और छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था।खेत में पानी देने के दौरान उसे बिजली का तार छू गया। उसकी मौत से उसका भाई इतना बदहवास हो गया कि डॉक्टर के डेड घोषित करने के बाद भी एक घंटे तक वो अपने तरीके से उसे जिंदा करने की कोशिश में जुटा रहा। जिसने भी देखा उसकी आँखें भर आईं…

Untitled-1

-शुक्रवार सुबह सोहन खेत में पानी देने पहुंचा तो वहां 11केवी बिजली की लाइन का तार खेत में टूटा पड़ा हुआ था।
-जिससे उसको करंट लग गया।
-गम्भीर हालत में परिजन उसे जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत घोषित करने के बावजूद भी उसके भाई को विश्वास नहीं हो रहा था।
– बॉडी मरचुरी में भेजे जाने के बाद भी वह बॉडी को बार-बार हिलाकर उसे उठाने की कोशिश करता रहा।
-दिल की धड़कन को कान लगाकर सुनने की कोशिश करता रहा।
– उसके बाद वह उसे एक निजी हॉस्पिटल भी भी ले गया लेकिन वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया।
– भाई के ऐसे प्रयासों को देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आँखें नम हो गईं।