April 20, 2024

पंजाब नेशनल बैंक में वृहत ऋण शिविर का आयोजन

फरीदाबाद : पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एनआईटी फरीदाबाद में जिला फरीदाबाद की समस्त शाखाओं के माध्यम से वृहत ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 18 शाखाओं से 110 ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सम्मिलित हुए।

शिविर में 58 करोड के ऋण वितरण हुए। समस्त लाभार्थियों को शिविर में आए मुख्यातिथि मंडल प्रमुख एसके जुत्शी दक्षिण दिल्ली मंडल द्वारा ऋण स्वीकृत पत्र जारी किये गये। इस अवसर पर बैंक की खुदरा ऋण योजना, मुद्रा योजना, क्रेडिट कार्ड, रायल मेडीक्लेम योजना एवं अटल पेंशन योजनाओं के बारे में ग्राहकों को विस्तृत जानकारी दी गयी।

समारोह के समापन अवसर पर आरके बाजपेई स.महाप्रबंधक शाखा एनआईटी फरीदाबाद ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक सदैव अपने ग्राहकों के लिए सुविधाएं देता रहता है। उन्होंने कहा कि ग्राहक और हमारा परिवारिक रिश्ता है और इस रिश्ते को मजबूत बनाने में पंजाब नेशनल बैंक अपनी अहम भूमिका निभाता है।

अंत में उन्होंने शिविर के मुख्य अतिथि मंडल प्रमुख जुत्शी, स.महाप्रबंधक आर.के शर्मा, दक्षिण दिल्ली मंडल एवं अन्य अधिकारी गण तथा शाखा प्रबन्धकों ग्राहकों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर आभार व्यक्त किया।