April 26, 2024

बाला जी पब्लिक स्कूल में सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News :  मलेरनारोड़ बल्लभगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में श्रीमती समप्रीत कौर, सी.जे.एम एवं सचिव जिला सडक़ सुरक्षा जागरुकता अभियान, फरीदाबाद के निर्देशानुसार एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को सड़क़ सुरक्षा नियम एवं मोटरव्हीकल एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जीत कुमार रावत एडवोकेट ने विद्यार्थियों को मोटरव्हीकल एक्ट के विभिन्न बिन्दुओं की महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ सडक़ सुरक्षा कानून का सख्ती से पालन करने की नसीहत भी दी।

2.

इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई की वे सडक़ सुरक्षा कानून का न केवल स्वयं पालन करेंगे बल्कि अपने आस-पड़ौस में भी लोगों को उपरोक्त जानकारी देकर लाभान्वित करेंगे। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राज किशोर सिंह ने गीने कार्यक्रम में वक्ताओं का स्वागत करते हुए जिला सडक़ सुरक्षा जागरुकता समिति का विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए धन्यवाद दिया।2

उन्होंने विद्यार्थियों को 18 वर्ष से कम उम्र में किसी भी प्रकार का मोटर वाहन चलाने की नसीहत दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डा.राज किशोर सिंह ने दी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रविन्द्र सिंह, शिक्षक गण दीपिका पबरेजा, भारत भूषण, पुष्प कुमार, उमा त्रिपाठी, गुलशन सचदेवा, उमेश पालीवाल, सीमा रानी,  आरती कनेरिया,  नेहा,  महेश शर्मा एवं विद्यार्थी गण मौजूद थे।