April 27, 2024

यज्ञ-हवन के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का समापन

Faridabad/Alive News : मानव सेवा समिति द्वारा चेरिटी के रूप में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा का मंगलवार को यज्ञ व हवन, भण्डारे के साथ समापन हुआ। इससे पहले भक्तजनों ने व्यास पूजा करके संत श्री कृष्णा स्वामी जी का आशीर्वाद लिया। कृष्णा स्वामी ने मानव सेवा समिति को भी अपना आशीर्वाद देते हुए कथा के सफल आयोजन पर आयोजक मंडल को बधाई दी और जिस उद्देश्य के लिए यह कथा कराई गई उसे पूरा हो जाने की मंगल कामना की।

27-sep-photo-4

समापन कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव कैलाश शर्मा, मुख्य यजमान वी.एस.चौधरी, गौतम चौधरी, आयोजक मंडल के सदस्य सुरेन्द्र जग्गा, पी.पी.पसरीजा, अरुण आहूजा, अमर खान, ऊषा किरण शर्मा, वाई.के.माहेश्वरी, सुधीर चौधरी, रोशन लाल बोरड, दिनेश शर्मा, प्रदीप टिबड़ेवाल, नरेन्द्र मिश्रा, ओ.पी. सहल, जे.पी. सिंघल, राज राठी, कुसुम कौशिक, सीमा मंगला आदि ने भाग लिया।

27-sep-photo-3

यज्ञ, हवन कराते हुए कृष्णा स्वामी ने अपने प्रवचनों में कहा कि जिस घर में नित्य प्रति यज्ञ-हवन होता है उस घर के सदस्यों को बीमारी होने की कम संभावना होती है। यज्ञ-हवन से एक ओर जहां देवी-देवता प्रसन्न होते हैं वहीं दूसरी ओर पर्यावरण शुद्ध होता है।

यज्ञ-हवन में प्रमुख समाजसेवी दानी सज्जन वीरभान शर्मा, विजय जिंदल, डी.एन. पांडे, प्रमोद टिबड़ेवाल, मुकेश बंका, पवन, राजकुमार बजाज, दर्शना जिंदल, कलश उठाने वाली 61 सुहागनों के साथ मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने भी भाग लेकर व्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया। जिन दानी सज्जनों ने इस पुण्य कार्य में तन-मन-धन से पूर्ण सहयोग प्रदान किया समिति ने उनका आभार प्रकट किया।