March 29, 2024

राम भक्त ले चला निशानी, सिर पै खडा़ऊं लिये आखों में पानी

Faridabad/Alive News : श्री धार्मिक लीला कमेटी एम ब्लाक 5 न बर में आज भरत मिलाप और सीता हरण दिखाया गया । भरत और शत्रुघ्र का राम की खड़ाऊं लेकर अयोध्या आते हुए यह गीत राम भक्त ले चला राम की निशानी , सिर पै खड़ाऊं लिये आंखो में पानी दर्शकों का मनमोहित कर गया व राम और भरत का मिलाप और विलाप देखते ही बनता था । र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि आज आधुनिकता में हरे रंग का जंगल , लाईटीगं की लक्ष्मन रेखा व पंचवटी दर्शकों का ध्यान अपनी और खींच रही थी । आज का सीता हरण का दृश्य दर्शक बहुत समय तक याद रखेगें । सुरूपनखा ने रोल में मोहित ने अपनी अदाओं का जादू दर्शकों पर छोड़ा तो दिन प्रतिदिन अपनी कला को निखार रहे रावण बने तेजिन्द्र खरबंदा ने लोगों के दिलों पर अपने अटूट अभिनय की छाप छोड़ी तथा राम का सीता के वियोग में विलाप राम बने पंकज खरबंदा ने अपने मनमोहक अभिनय की कला का बेहतरीन प्रर्दशन किया । पहली बार सीता का अभिनय कर रहे साहिल चावला ने अपनी कड़ी रिर्हसल का जादू मंच पर दिखाया तो खर बने सोरभ व दूषण बने अमित ने अपने संवादों से तालियां बटोरी । खर का डायलाग नाक कटी नकटी हुई चेहरा लहू लौहान, बता री बहन सुरूपनखा तेरा किसने किया यह हाल तालियां बटोरने में सबसे आगे रहा ।