April 27, 2024

राष्ट्रीय कुश्ती में पहले दिन बजरंग और रितु ने जीते गोल्ड मेडल

नई दिल्ली: भारत के उदीयमान पहलवान बजरंग पुनिया और रितु फोगाट ने क्रमश: पुरुषों के 56 किलोग्राम वर्ग और महिलाओं के 48 किलोग्राम वर्ग में फ्रीस्टाइल श्रेणियों में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

नई दिल्ली में सीनियर नेशनल के पहले दिन उन्होंने यह जीत दर्ज की। हालांकि, चारों ओर कुप्रबंधन था, क्योंकि किसी को नतीजे की कोई भनक तक नहीं थी।

वहीं, पुरुषों के 74 किलोग्राम वर्ग में सुशील कुमार और नरसिंह यादव की गैरमौजूदगी ने हरियाणा के जितेन्दर को उभरने को मौका दिया, जिन्होंने गोल्ड मेडल जीता, जबकि सिल्वर मेडल प्रदीप को मिला। मनोज और दिनेश को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।

इसी तरह से 65 किलोग्राम वर्ग में योगेश्वर दत्त की गैरमौजूदगी से बजरंग को गोल्ड मेडल जीतने में मदद मिली। महिलाओं के 48 किलोग्राम वर्ग में रितु को गोल्ड मेडल मिला, जबकि पुरुषों के 57 किलोग्राम वर्ग में संदीप तोपर को गोल्ड मिला।

महिलाओं के 58 किलोग्राम और 63 किलोग्राम श्रेणी में क्रमश: सरिता और अनिता ने शीर्ष स्थान पर कब्जा किया।