April 23, 2024

रेल मंत्री ने प्रो. जी.एल.खन्ना को नवाजा डॉ. बी.आर अंबेडकर नैशनल अवार्ड से

Faridabad/Alive News : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) एक बार फिर गौरांवित हुआ है। मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) के फैकल्टी आफ एप्लाईड साइंसिज के डीन डॉ. जी.एल खन्ना को हाल ही में डॊ. बीआर अंबेडकर नैशनल अवार्ड 2016 से नवाजा गया है। डॉ. बी.आर अंबेडकर की याद में शुरु किए गए इस अवार्ड को अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर करने वालों को दिया जाता है। डॉ. जीएल खन्ना को उनके बेहतर कार्यों के लिए ही इस अवार्ड के साथ नवाजा गया है।

दिल्ली तारकटोरा स्टेडियम में आयोजित किए गए समारोह में डॉ. जी.एल खन्ना को इस अवार्ड से नवाजा गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु पहुंचे। डॊ. जी.एल खन्ना को यह अवार्ड स्पोर्ट्स साइंसिज के क्षेत्र में किए गए बेहतर कार्यों के लिए दिया गया है। डॉ. जी.एल खन्ना स्पोर्ट्स साइंसिज के क्षेत्र में अपना अलग पहचान रखते हैं। वह नैशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स व स्पोर्ट्स एथॊरिटी आफ इंडिया से जुड़े है व कॊमनवेल्थ स्टीरिंग कमेटी आफ गर्वंमेट के सदस्य हैं। इस समय वह एशियन काउंसिल आफ एक्साइज एंड स्पोर्ट्स साइंसिज के प्रेसिडेंट व ब्रिक्स काउंसिल आफ एक्सरसाइज एंड स्पोर्ट्स साइंसिज के वाइस प्रेसिडेंट हैं।

केवल यहीं नहीं स्किल डिवेलपमेंट के क्षेत्र में भी इनका अहम योग्यदान है। डॉ. खन्ना एसपीईएफएल-एससी के गर्वनिंग बॊडी के एक्टिव मैंबर भी है। इसके अलावा वह कॊमनवेल्थ इंटरनैशनल कॊन्फ्रैंस व मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) में हुई एशिया पैसिफिक कॊन्फ्रेंस के चेयरमैन भी रह चुके हैं।