April 25, 2024

शहर में ईद-उल-फित्तर के त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था हुई टाईट

Faridabad/Alive News : जिलाधीश चन्द्रशेखर ने 6 जुलाई 2016 को ईद-उल-फित्तर त्यौहार के मौके पर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के उद्द्ेश्य से जिला के तीन कार्यकारी मैजिस्ट्रेट्स को बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट लगाने के आदेश-जारी किए हैं। चन्द्रशेखर द्वारा यह आदेश आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22 (1)तथा 23 (।।)के तहत उन्हें प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। डयूटी मैजिस्ट्रेट्स को डीसीपी एनआईटी, फरीदाबाद, बल्लबगढ़ व सैन्ट्रल के साथ अलग-अलग क्षेत्रानुसार सम्बद्ध करके जिले में ईद के मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने बारे आदेश दिए गए है। इन आदेशों के अनुसार फरीदाबाद के नायब तहसीलदार गुरूदेव धनेरवाल, डीसीपी एनआईटी फरीदाबाद के सहयोग से एनआईटी फरीदाबाद क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट होंगे। बल्लबगढ़ के तहसीलदार बिजेन्द्र सिंह राणा, डीसीपी बल्लबगढ़ सहित सिटी व सदर थाना क्षेत्र बल्लबगढ़ में तथा फरीदाबाद के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार डीसीपी सैन्ट्रल सहित थाना सैन्ट्रल फरीदाबाद क्षेत्र में डयूटी मैजिस्टे्रट होंगे। फरीदाबाद तथा बल्लबगढ़ के उपमण्डल अधिकारी (ना0) महाबीर प्रसाद व पार्थ गुप्ता अपने-अपने सम्बन्धित उपमण्डल में ओवर-ऑल इंचार्ज होंगे। सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट्स आवश्यकता पडऩे पर आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत उन्हें प्राप्त शक्तियों का प्रयोग कर सकेंगे।