April 26, 2024

सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक जीवन 23 से 29 जुलाई तक आयोजित

Palwal/Alive News : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 23 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित किए जाने वाले सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान एक जीवनज्ज् को लेकर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव मोना सिंह ने प्रशासनिक,पुलिस,विभागीय अधिकारियों तथा शिक्षण संस्थाओं के संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अभियान को लेकर लघु सचिवालय में बैठक के दौरान मोना सिंह ने 23 जुलाई से 29 जुलाई तक चलने वाले सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान च्च्एक जीवन का प्रारूप प्रस्तुत करते हुए संबंधित अधिकारियों व शिक्षण संस्थाओं के संचालकों के साथ क्रियान्वयन बारे विचार-विमर्श करने के उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिउन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उनसे संबंधित सडक़ मार्गों पर सडक़ व यातायात सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध पूर्ण कर विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

पलवल के उपमण्डल अधिकारी एवं क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव एस.के चहल ने बैठक के दौरान अधिकारियों व शिक्षण संस्थाओं के संचालकों को अभियान के क्रियान्वयन बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।पुलिस उपाधीक्षक मनीष सहगल ने सडक़ सुरक्षा बारे एक उल्लेखनीय पावर-प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सडक़ सुरक्षा बारे आवश्यक प्रबन्धों के साथ-साथ लोगों को जागरूक किया जाना भी अनिवार्य है। लोगों को चाहिए कि वे वाहन चालन के दौरान अत्यंत सावधानियां रखें। शिक्षण संस्थाओं के संचालकों ने कहा कि इस प्रकार के अभियानों को और अधिक विस्तार देने की आवश्यकता है।

उल्लेखनीय है कि 23 जुलाई से 29 जुलाई तक चलने वाले सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान च्च्एक जीवनज्ज् के दौरान अधिवक्ताओं,पैरा लीगल वालंटियरों तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा पलवल जिला क्षेत्र में विभिन्न 43 विद्यालयों में सडक़ सुरक्षा व यातायात सुरक्षा बारे व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। परिवहन डिपो,पलवल में कार्यरत चालकों व परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच के अतिरिक्त उन्हें सडक़ व यातायात सुरक्षा बारे जागरूक करने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा सडक़ मार्गों के नजदीक कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस में सडक़ सुरक्षा के प्रति संवेदनाओं का संचार किया जाएगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश धनखड़, उप सिविल सर्जन डॉ. लोकवीर, परिवहन महाप्रबन्धक एन.के. गर्ग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी प्रबन्धक धीरज व तकनीकी प्रबन्धक सुरेश कुमार तथा शिक्षण संस्थाओं के संचालक व प्रतिनिधि मौजूद थे।