April 20, 2024

सर्वोदय अस्पताल में नि:शुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : अखिल भारतीय पंचनद समिति, पंजाबी सभा की और से सर्वोदय अस्पताल द्वारा नि:शुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन गुरूद्वारा सुखमनी भवन सेक्टर 16 फरीदाबाद में किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में डॅा. राम आहूजा अखिल भारतीय पंचनंद स्मार समिति कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय पंचनद सांस्कृतिक ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॅा. राधा नरूला, चेयरमैन प्रेम दीवान, अध्यक्ष अनिल भाटिया, युवा चेयरमैन विजय कंटा, शहरी अध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग टोनी पहलवान, शहरी महासचिव कुलदीप सिंह साहनी, प्रेेम चन्द गुप्ता, सतवीर पंवार, सतीश ठक्कर, स. नामेज सिंह, सुनील नन्द्राजोग, कैप्टन चरन सिंहसहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर डॅा. राम आहूजा अखिल भारतीय पंचनंद स्मारक समिति कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राधा नरूला ने कहा कि इस तरह के शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए रामबाण साबित होते है और इन शिविरों के आयोजनों से वह अपने जीवन व स्वास्थ की रक्षा कर सकते है। उन्होंने कहा कि आज भी कुछ लोग आर्थिक तंगी के चलते अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते और मौत के आगोश में चले जाते है परंतु इस तरह के शिविरों का वह लाभ उठाकर अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते है।

इस अवसर पर चेयरमैन प्रेम दीवान, अध्यक्ष अनिल भाटिया, शहरी अध्यक्ष टोनी पहलवान, युवा चेयरमैन विजय कंटा ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाने में सभी समाजसेवी संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए क्योकि यह एक पुण्य का कार्य है और इस कार्य में सभी को अपनी अहम भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को समाजसेवा में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाते हुए उन लोगों के लिए अवश्य समय निकालना चाहिए जो कि आर्थिक तंगी के चलते इन सभी चीजों से अनभिज्ञ रहते है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के शिविर उनके लिए एक मील का पत्थर साबित होते है।

इस शिविर में सर्वोदय अस्पताल से डॅा. एल के झा, नवीन शर्मा, रोहित कुमार, अनुराधा, ज्वाला, शिवानी, कैपटन चरन सिंह मोहर, अनु राठौर, नेहा दीमान, सोनू यादव, डॅा. विशाल जैन, डॅा. मीना जैन, डॅा. सुनील शर्मा, डॅा. विशाल भारद्वाज, अनुप कुमार, प्रवीर गेरा, पूजा गुप्ता, पूनम चौधरी, सुरेन्द्र रावत ने अपना भरपूर योगदान देकर इस शिविर को सफल बनाया। इस अवसर पर अनिल अरोड़ा, गगनजीत सिंह, तजिन्द्र ङ्क्षसह, सरबजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह सांगा, सतनाम सिंह, परमजीत सिंह कुकरेजा, गुरमजीत सिंह, नवीन पसरिचा, इद्रपाल सिंह साहनी, बरजिन्द्र ङ्क्षसह आदि ने उपस्थित होकर शिविर की सफलता पर हर्ष जताया।