April 18, 2024

सोशल जस्टिस फाउंडैशन संस्था गरीब बच्चों के आधार कार्ड बनवाने हेतु लगाया शिविर कैंप

Faridabad/Alive News :सोशल जस्टिस फाउंडैशन नामक संस्था के तत्वावधान में आज गांव खेड़ीकला में गरीब मजदूरों के बच्चों व आम ग्रामीणों के आधार कार्ड बनवाने हेतु एक शिविर लगाया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों के आधारकार्ड बनाए गए। उक्त शिविर का आयोजन संस्था के चेयरमैन चौ. गंगालाल नर्वत के अथक प्रयासों से जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। यह शिविर गांव में जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी के कार्यालय पर लगाया गया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गंगाालाल नर्वत ने कहा कि उक्त शिविर के आयोजन में सहयोग

के लिए वे समस्त गांव खेड़ीकला की तरफ से जिला प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं । उनकी संस्था उन गरीब मजदूरों के बच्चों को फ्री पढ़ाने का काम करती है, जिनका किसी कारणवश सरकारी स्कूलों में दाखिला नही हो पाता है। ऐसे बच्चों के लिए संस्था द्वारा समय-समय पर विशेष छात्रवृति भी दी जाती है । इन बच्चों के आधार कार्ड बनवाने हेतू वे पिछले दिनों जिला उपायुक्त चन्द्रशेखर जी से भी मिले थे, जिनके आदेश पर आज यह शिविर लगा। इस अवसर पर भाजपा नेता सुभाषवीर, धर्मपाल नर्वत, सुनील कुमार, सुरेन्द्र नर्वत उर्फ लाला, महेश कुमार, जोगेन्द्र एडवोकेट, देवेन्द्र कुमार,अशोक वशिष्ठ, उमेश कुमार, भूपेन्द्र सिंह व सुखराम सहित अनेक लोग मौजूद थे ।