March 28, 2024

स्वर्गीय अशोक सिंघल व बालठाकरे को सच्ची श्रद्धांजली अयोध्या में बने राम मंदिर

New Delhi/Alive News :  हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे और राम जन्म भूमि आंदोलन के पुरोधा अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर आज राष्ट्रवादी शिवसेना भवन में आयोजित सभा में दोनों दिवंगत नेताओं को भावभीनी श्रद्धांजली भेंट की गई।

राष्ट्रवादी शिवसेना के अध्यक्ष एवं यूनाईटेड हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव जय भगवान गोयल ने अन्य पदाधिकारियों के साथ दोनों हिंदू नेताओं को श्रद्धा सुमन भेंट करते हुए कहा कि स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे व अशोक सिंघल अयोध्या में राम मंदिर बनाने के प्रबल समर्थक थे। हिन्दू धर्म के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर देने वाले इन नेताओं को सच्ची श्रद्धांजली तभी मिलेगी जब भारत सरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की घोषणा कर देगी। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से न केवल दोनों दिवंगत नेताओं की आत्मा को शांति मिलेगी बल्कि देश के 100 करोड़ हिन्दुओं की भावनाओं का भी सम्मान होगा।

सभा में उपस्थित महानुभावों ने सर्वश्री जी.के रात्रा, धर्मेन्द्र बेदी, सतबीर(नरवाना, जिला जीन्द), संजय कौशिक, धर्मप्रकाश शास्त्री, राजेश पंडित, हिंमाशु शर्मा, संजय गोयल, विकास ठाकुर, पवन सिंघल, राम नरेश, यशपाल, अरूण गुप्ता, सचिन गौड़ एवं सुश्री पूजा शर्मा के नाम उल्लेखनीय हैं।