March 28, 2024

हरीश चन्द्र आज़ाद को मिला समाज सेवक अवार्ड

Faridabad/Alive News: ग्रेट इंडिया फाउंडेशन ने आज की शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में देश के 11 समाज सेवियों को समाज सेवा अवार्ड से सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता प्रधान सीमा खेरा ने की और मुख्य अतिथि के रूप में महान गायक नरेन्द्र चंचल व गायक शंकर साहनी उपस्थित थे। समाज सेवी हरीश चन्द्र आज़ाद को आज़ादी के शहजादे और बेटी बचाओ अभियान द्वारा समाज की सेवा के लिये समाज सेवक अवार्ड से नवाज़ाद गया।

उनको अवार्ड देते हुए मशहूर गायक शंकर साहनी ने कहा समाज को एैसे लोग अपनी सेवाओं से सही दिशा देते हैं। फाउंडेशन की प्रधान सीमा खेरा ने कहा कि हरीश आज़ाद पिछले कई वर्षों से कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये समाज को अपनी सेवायें दे रहे हैं। अवार्ड लेते हुए हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि इस तरह के सम्मान हम जैसे लोगों का हौसंला बड़ाते हैं और इससे अन्य लोगों को भी समाज सेवा करने की प्ररेणा मिलती है।

उनके साथ बेटी बचाओ अभियान की करनाल की प्रधान किरन शर्मा को भी समाज सेवा अवार्ड से नवाज़ा गया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व कि बात है कि 11 अवार्ड में से 2 अवार्ड बेटी बचाओ अभियान के सदस्यों को मिले।