March 29, 2024

बाला योजना के तहत 10 स्कूलों को मिले 30 लाख

Dabwali (Sirsa)/Alive News : स्कूलों की दीवारों से बच्चों को शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार ने बाला (बिलिं्डग ऐज लर्निंग ऐड) योजना के तहत राज्य के 10 स्कूलों के लिए 30 लाख रुपये की ग्रांट जारी की है। ग्रांट संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी के खाते में ट्रांसफर की गई है। एक माह के भीतर राशि खर्च करने की डेडलाइन दी गई है।

इससे पहले मॉडल का प्रारुप तैयार करके स्कूलों को सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजना होगा। सरकार के आदेश हैं कि मॉडल तैयार करने में विद्यार्थियों को भागीदार बनाया जाए, ताकि जिस विषय का वे चुनाव करें, उस अनुसार स्कूल की दीवार पर मॉडल तैयार किया जा सके।

इन विद्यालयों को जारी हुई ग्रांट
जीएसएसएस कालांवाली (सिरसा), जीजीएसएसएस फरीदाबाद, जीएसएसएस नगीना (नूंह), जीएमएसएसएस नीलोखेड़ी (करनाल), जीएसएसएस नांगल चौधरी (महेंद्रगढ़), जीएसएसएस मातनहेडी (झज्जर), जीएसएसएस, गोरावार (रोहतक), जीएसएसएस बाजगेहरा (गुरुग्राम), जीजीएसएसएस, जींद व जीएसएसएस रामपुरा सरसेरी (अंबाला)।