April 26, 2024

जीवा स्कूल का शत-प्रतिशत रहा दसवीं एवं बारहवीं का परिणाम

Faridabad/Alive News : 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में आज दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ जिसमें जीवा के छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जीवा पब्लिक स्कूल फरीदाबाद का एक मात्र आई0 सी0 एस0 ई0 स्कूल है तथा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। स्कूल के सभी बोर्ड छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर जि़ले में जीवा पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रों के अथक प्रयास और सालभर के परिश्रम का फल बोर्ड के परीक्षा परिणाम फल के साथ ही जुडा होता है। यही वह समय होता है जब उनके भविष्य में नया मोड़ आता है। जीवा स्कूल में वाणिज्य, विज्ञान एवं मानविकीतीन विभाग विद्यमान है।

विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा 

कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में कुल 112 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।बारहवीं में 14छात्र विज्ञान विभाग से, 27 छात्र वाणिज्य विभाग से एवं 1 छात्रा मानविकी विभाग से उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा दसवीं से कुल 74 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। 46 विज्ञान के छात्र, 28 वाणिज्य विभाग के छात्र थे जिन्होंने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देते हुए विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। छात्रोंका मानना है कि विद्यालय में सिखाए जाने वाले दिनचर्या के नियम एवं स्वाध्याय जीवन के इस कड़ी स्पर्धा के समय में बहुत लाभदायक सिद्घ हुए। ये दिनचर्या एवं स्वाध्याय का ही परिणाम है कि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में हमनें इतने अच्छे अंक प्राप्त किए।

विद्यालय में टॉप करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से है। बारहवीं कक्षा में दीपिका सिंह ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान विभाग में और सिमरनजीत कौर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वाणिज्य विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बारहवीं कक्षा में शारीरिक विज्ञान विषय में 12 बच्चों ने 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। बारहवीं की ही मानविकी विभाग की भावना नैन ने राजनीति शास्त्र में 100 अंक प्राप्त किए। दसवीं में विज्ञान विभाग की आकांक्षा पांडे ने 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं श्रुति तबाने ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वाणिज्य विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बारहवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :-
अंग्रेज़ी :- सिमरनजीत कौर 95, मोहित गोयल 94, विभाष वैभव 93, विनिता एवं करन चोपड़ा 91, दीपिका सिंह 90
गणित :- मोहित गोयल 99, करन चोपड़ा 98, सिमरनजीत 97, आरती कुमारी 91, हिमांगी एवं सुमन 90
कॉमर्स :- गीतिका 92
अकाउंटस :- मोहित गोयल 99, सिमरनजीत कौर 97, करन चोपड़ा 94, हिमांगी 90
अर्थशास्त्र :- सिमरनजीत कौर 99, मोहित गोयल 96, गीतिका 92, आरती 90
फिजि़क्स :- विभाष वैभव 90
कैमिस्ट्री :- विनिता शर्मा 92
जीव विज्ञान :- दीपिका सिंह 98, विनिता शर्मा 93
शारीरिक विज्ञान :- जसमीत कौर, दीपिका सिंह, निधि चंदीला – 100, हर्ष वर्मा 99, कुणाल ढींगरा, राहुल, मंगला – 97, अनस खान, सान्या सक्सेना – 94, विनिता शर्मा – 92, विशाली पराशर – 91, तरूण कुमार, अंशु चौहान – 90
हिन्दी – भावना नैन-91
राजनीति शास्त्र – भावना नैन 100

दसवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले छात्रों के नाम के नाम इस प्रकार से हैं :-
गणित :- आकांक्षा पांडे 98, वर्षा कौशिक 95, सिद्घार्थ गौतम 94, सोनिया 91, आदित्य 90
हिन्दी :- आकांक्षा पांडे, सिद्घार्थ गौतम – 98, मुस्कान अरोड़ा, ज्योति चौहान, श्रुति तबाने – 96, तुषार अग्रवाल, सोनिया, गुरप्रीत कौर, खुशी गुप्ता – 95, राधा पांचाल, चिराग, शिवानी खटाना, वर्षा कौशिक, महक – 94, दीक्षा चोपड़ा, अनमोल रावत, पूर्णिमा, ज्योति शर्मा – 93, राहुल, सुमित तंवर, गीतांजली बतरा, प्रिया, सुहेब खान – 92, विनायक, आदित्य नाथ, प्रियंका तलवार, रीया अंबावत – 91, विवेक शर्मा, सुहेल सैफी, सुमित चंदीला, गर्वितफागना, आयुष गर्ग, जिया चोपड़ा,सोनिया, तुषार शर्मा, सिमरप्रीत कौर, निकिता सोनी, जुनेद खान, पूजा चौहान, शिवानी चंदीला, अमन अरोड़ा – 90,
सामाजिक विज्ञान :- सिद्घार्थ गौतम – 91
विज्ञान :- आकांक्षा 95, सिद्घार्थ गौतम 90
कम्प्यूटर :- चिराग 95
कमर्शियल स्टडीज़ :- श्रुति तबाने – 92
अर्थशास्त्र :- श्रुति तबाने – 91
शारीरिक विज्ञान :- गुरप्रीत कौर – 99, निशांत सिंह, वर्षा कौशिक – 97, आकांक्षा पांडे, जसमीत कौर, सुमित तंवर – 96, हर्षिता वर्मा, सिद्घार्थ गौतम – 95, रितिक शर्मा, ज्योति चौहान, सौरव कुमार, साहिल खान – 94, आयुष गर्ग, पूजा चौहान, दीक्षा चोपड़ा – 93, आदित्य नाथ, जुनैद खान – 92, राहुल चौहान, दुश्यंत कुमार, अमन अरोड़ा – 91, सुहेल सैफी, गीतांजली बतरा, शिवानी खटाना, प्रियंका – 90
होम साइंस :- सोनिया 91
आर्टस :- श्रुति तबाने – 95
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्ष चन्द्रलता चौहान एवं प्रधानाचार्या देविना निगम ने सभी छात्रों एवं अध्यापिकाओं को इस अवसर पर बधाई दी एवं कहा कि इस अप्रत्याशित परिणाम के पीछे स्कूल प्रबंधक एवं अध्यापकों का अथक परिश्रम भी है, क्योंकि जीवा स्कूल में केवल छात्र की पढ़ाई की ओर ही ध्यान नहीं दिया जाता बल्कि उसका चातुर्दिक विकास किया जाता है ।