April 20, 2024

12वीं जिला स्तरीय एंबुलैंस प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News : रैडक्रॉस सोसाइटी व सैंट जॉन एंबुलैंस फरीदाबाद द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र, सैक्टर-14 फरीदाबाद में 12वीं जिला स्तरीय एंबुलैंस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एंबुलैंस प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि अनीता अमन ने किया। बी.के हास्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने सभी अठारह प्रतिभागी टीमों की परीक्षा लेने के पश्चात उन से रोगी के निर्वतन का प्रेक्टिकल भी लिया। सचिव रैडक्रॉस सोसाइटी व सैंट जॉन एंबुलैंस फरीदाबाद डीआर शर्मा के मार्गनिर्देशन में एंबुलैंस प्रतियोगिता के आयोजन में बीबी क्थूरिया, रतन सिंह आजाद, सराय ख्वाजा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की जूनियर रैडक्रॉस व सैंट जॉन एंबुलैंस बिगे्रड अधिकारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा एवम् रैडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य दर्शन भाटिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

30-nov-photo-1

इस मौके पर बीबी क्थूरिया ने बताया कि मुख्यातिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर रमेश शर्मा एवम विशिष्ट अतिथि एक्जीक्यूटिव सदस्य व भारत विकास परिषद के प्रेसीडेन्ट राजकुमार अग्रवाल ने सीनियर ब्वाइज में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद को प्रथम, एमडी स्कूल को द्वितीय व संत निरंकारी स्कूल को तृतीय, जूनियर ब्वाइज में एमडी पब्लिक स्कूल को प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद को द्वितीय व सराय ख्वाजा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को तृतीय, सीनियर लडकियों में एम डी स्कूल को प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद को द्वितीय व एमडी पब्लिक स्कूल को तृतीय तथा जूनियर लडकियों में संत निरंकारी स्कूल को प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद को द्वितीय और एमडी स्कूल को तृतीय आने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बीबी क्थूरिया, रविन्द्र कुमार मनचन्दा, रतन सिंह आजाद गौरव रामकरण, पुरुषोतम सैनी और दर्शन भाटिया ने मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि और सभी आगन्तुकों का शुभकामनाएं एवम प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया।