March 29, 2024

135 लोगों ने स्वास्थ जांच शिविर में कराया चैकअप

Faridabad/Alive News : हयुमन लीगल एड एंन्ड क्राईम कन्ट्रोल आरेगनाईजेशन संस्था(रजि.) के तत्वाधान में मैट्रो अस्पताल के सयुक्त प्रयास से मोहन ऋषि पब्लिक स्कूल बसलेवा कालोनी ओल्ड फरीदाबाद में एक नि:शुल्क स्वास्थय जांच शिविर करवाया गया।

स्वास्थय जांच शिविर में लगभग 135 लोगो ने अपनी जांच करवाई। शिविर का शुभारंभ रिबन काटकर युवा भाजपा नेता एंव औद्योगिक मंत्री विपुल गेायल के भतीजे अमन गोयल द्वारा किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता अमल गोयल ने कहा कि संस्था द्वारा करवाए जा रहे इस तरह के कार्यक्रम से वह अपना समाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए इस तरह के कार्यक्रम से जुडना अवश्य चाहिए। साथ ही उन्होने संस्था के प्रधान अनुराग शर्मा एंव महासचिव राधिका बहल की इस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर लगाए जाने को लेकर प्रशंसा भी की।

स्वास्थ जांच शिविर में कुल 135 लोगो में से दंत चिकित्सक को 57, हड्डी रोग विशेषज्ञ को 17 तथा बाकी बचे हुए 61 लोगों ने सामान्य जांच करवाई। इस मौके पर जांच करने वालो में मुख्य तौर पर चिकित्सक डॉ.प्रियका, डॉ.वी.के.गुप्ता, डॉ.अमित गुप्ता, डॉ.चेतन स्वरूप मौजूद थे।