April 27, 2024

शिविर में 150 लोगों ने कराई निशुल्क स्वास्थ्य जांच

Palwal/Alive News : पलवल के जवाहर नगर स्थित लाइब्रेरी में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के द्धारा रेजीडैन्ट वेलफेयर एसोसिएशन पलवल और महावीर इंटरनेशनल पलवल उडान के विशेष सहयोग सें निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मैट्रो ह्रदय संस्थान और मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल फरीदाबाद की टीम की मदद से लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल, रेजीडैन्ट वेलफेयर एसोसिएशन पलवल के प्रधान वीरेन्द्र पाहुजा और महावीर इंटरनेशनल पलवल उडान की चेयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल ने की ।

शिविर का संयोजन ओ. पी. आहुजा ने किया। शिविर में मैट्रो ह्रदय संस्थान और मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल फरीदाबाद से आयी टीम के जाने माने ह्रदय चिकित्सक डा. मनीष जैन, अस्थिरोग चिकित्सक डा. अमित गुप्ता और लैप्रोस्कोपी सर्जरी चिकित्सक मृदुल गर्ग ने शिविर में आये 150 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की। शिविर में डाक्टरों द्वारा ई सी जी, रक्तचाप, शुगर जांच आदि जैसी सुविधाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।

शिविर में पलवल डोनर्स क्लब ” ज्योतिपुंज ” के मुख्य आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने कहा कि संसार में पहला सुख निरोगी काया है और आज के आधुनिक दौर में स्वास्थ्य ही सबसे अनमोल संपत्ति है इसलिए हम सभी को निरंतर व्यायाम एवं योग के माध्यम से निरोग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए और तली-भुनी व ज्यादा कोलेस्ट्रॉल की वस्तुओं से परहेज रखना चाहिए।

शिविर में संचालन में अल्पना मित्तल, विकास मित्तल,वेद प्रकाश मदान, तीर्थ गाबा, अनिल गेरा, सतीश ग्रोवर, राजीव डागर, प्रभु दयाल, चन्द्र प्रकाश छाबड़ा , एस पी सेठी, सुशील कटारिया, हरि चन्द कालडा, राजीव गौतम, संजय कुमार , संजीव शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कृष्ण कुमार भुटानी, लाजपत राय भुटानी, एम एल कथुरिया, गुलशन आहुजा, विकल्प मित्तल, रुद्र नारायण मित्तल आदि उपस्थित थे।