April 25, 2024

‘दीया और बाती हम’ की इस संध्या राठी पर 16 लाख रुपए का जुर्माना

Mumbai : ‘दीया और बाती हम’ में आईपीएस संध्या राठी (संध्या बींदणी के रोल से पॉपुलर हुईं दीपिका सिंह पर 16 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना शो के प्रोड्यूसर शशि और सुमित ने लगाया है। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोड्यूसर्स ने दीपिका के बकाया 1.14 करोड़ रुपए तो नहीं दिए, बल्कि सेट पर देरी से पहुंचने का इल्जाम लगाते हुए जुर्माने के तौर पर 16 लाख रुपए की मांग की है।

को-स्टार की वजह से देरी से पहुंचती थीं दीपिका…

सूत्रों के मुताबिक, दीपिका अक्सर सेट पर देरी से पहुंचती थीं। लेकिन ऐसा उनके को-स्टार अनस राशिद के कारण था। दरअसल, अनस कभी भी शूट के लिए समय पर नहीं पहुंचते थे। इसलिए दीपिका ने अपने टाइम में बदलाव कर लिया था। बताया जा रहा है कि दीपिका अब इस मामले में CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) का दरवाजा खटखटाने वाली हैं और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में हैं।

क्या है 1.14 करोड़ रुपए का मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका को अभी तक ‘दीया और बाती हम’ के प्रोड्यूसर्स शशि और सुमित ने 1.14 करोड़ रुपए (90 लाख रु. फीस और 24 लाख रु. ब्याज) का भुगतान नहीं किया है। वे यह बिल भी उनके नाम भेज चुकी हैं। गॉसिप यह है कि शशि और सुमित का दीपिका से विवाद हुआ और अब वे उनकी फीस से 67 लाख रु. तक की कटौती करना चाहते हैं। वहीं, कथिततौर पर दीपिका को बार-बार देरी से पेमेंट किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, जहां दीपिका को मंथली बेसिस पर पेमेंट होना चाहिए था। वहां चौंकाने वाली बात यह है कि उन्हें चेक्स 7 महीने की देरी से मिल रहे थे।

प्रोड्यूसर लम्प सम अमाउंट देकर खत्म करना चाहते हैं विवाद
सूत्र बताते हैं, ‘शशि और सुमित चाहतेथे कि दीपिका एक लम्प सम अमाउंट लेकर विवाद खत्म कर दें। लेकिन इसके लिए वे रेडी नहीं थीं। वे इसी साल सितंबर में ऑफ एयर हो चुके इस शो की लीड एक्ट्रेस थीं और लगभग हर दिन उन्हें सेट पर रहना होता था। ऐसे में उन्हें अपने चार्जेस से कटौती क्यों करनी चाहिए।’

खबरों की मानें तो दीपिका शशि और सुमित कन्विंस करने की कोशिश कर रही थीं और उनका कहना था कि प्रोड्यूसर्स के न मानने की स्थिति में वे CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) की मदद लेंगी या फिर कोर्ट भी जा सकती हैं। इस बारे में जब शशि सुमित प्रोडक्शन की शीतल सोमानी से बात की गई तो उन्होंने बताया था, “सच्चाई यह है कि हम दीपिका की फीस से 16 लाख रुपए काटना चाहते हैं। क्योंकि वे सेट सेट पर देरी से पहुंचती थीं।”

सोमानी ने यह भी कहा था, “मुझे लगता है कि दीपिका ऑलरेडी मैटर को CINTAA तक ले जा चुकी हैं और अब हम लीगल एक्शन लेंगे।” वहीं दीपिका के मुताबिक, वे हमेशा सेट पर समय से पहुंचती थीं और इस बात के उनके पास पर्याप्त सबूत भी हैं।

दीपिका के पति पर भी उठी उंगलियां
दीपिका ने 2014 में रोहित राज गोयल से शादी की। उस वक्त रोहित ‘दीया और बाती हम’ के डायरेक्टर हुआ करते थे। हालांकि, बाद में उन्हें यह शो छोड़ना पड़ा। उस समय कहा जा रहा था कि रोहित दीपिका के प्रति पार्शियल हो रहे थे। जबकि ऐसा कुछ नहीं था। एक लीड एक्ट्रेस होने के नाते शो के लिए उनके ज्यादातर सीन जरूरी थे। बता दें कि दीपिका साल 2011 से सतत ‘दीया और बाती हम’ की लीड एक्ट्रेस थीं। वे ‘नच बलिए 6’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी नजर आ चुकी हैं।