April 26, 2024

19 जून को होगा जिला फरीदाबाद ब्राहमण सभा का चुनाव

Faridabad/ Alive News : आगामी 19 जून को होने वाले जिला फरीदाबाद ब्राहमण सभा के चुनाव में केवल महासचिव व उप-प्रधान पद का चयन वोटिंग के मामध्म से होगा। प्रधान,सयुंक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए केवल एक-एक की प्रत्याशी मैदान में रह जाने के चलते उक्त तीनों पदाधिकारी र्निरविरोध चुन लिए गए। गौरतलब है कि 11 व 12 जून को अनाज मंडी स्थित जिला ब्राहमण धर्मशाला में नामांकन प्रक्रिया चली थी तथा 13 जून वार सोमवार को नाम नामांकन वापिस के लिए तय किया गया था।

प्रधान पद के लिए निवर्तमान प्रधान सुरेन्द्र दत्त शर्मा व शिवदत्त वशिष्ठ ने, उप-प्रधान पद के लिए देवेन्द्र दीक्षित व सतीश शर्मा ने, महासचिव पद के लिए डी.के.शर्मा व मोतीलाल शर्मा, सयुंक्त सचिव पद के लिए तुलसी राम शर्मा, हेमचंद शर्मा व श्रवण कुमार ने व कोषाध्यक्ष पद के लिए श्रवण कुमार, प्रेमचंद वशिष्ठ व रविदत्त शर्मा ने नामांकन किया था। लेकिन 13 जून सोमवार को तय समय पर प्रधान पद के उम्मीदवार शिवदत्त वशिष्ठ ने, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रेमचंद वशिष्ठ व रविदत्त शर्मा ने व सयुंक्त सचिव पद के उम्मीदवार हेमंचद शर्मा व श्रवण कुंमार ने अपना-अपना नामांकन वापिस ले लिया। लेकिन उप-प्रधान पद के उम्मीदवार देवेन्द्र दीक्षित व सतीश शर्मा और महासचिव पद के उम्मीदवार डी.के.शर्मा व मोतीलाल शर्मा के बीच सहमति नहीं बन पाई। परिणामस्वरूप 19 जून को उप-प्रधान व महासचिव पद का चुनाव वोटों के माध्यम से होगा। इसके अलावा प्रधान पद के लिए सुरेन्द्रदत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष पद के लिए श्रवण कुमार व सयुंक्त सचिव पद के लिए तुलसीराम शर्मा को र्निविरोध चुन लिया गया। इस मौक पर मुख्य रूप से चुनाव अधिकारी मास्टर गंगा विष्णु शर्मा, पवन पाराशर व एम.के.शर्मा, विधायक मूूलचंद शर्मा के भाई टिपरचंद शर्मा, सत्यवीर भारद्वाज, श्यामसुंदर कौशिक, धर्मवीर पहलवान, मास्टर जगदीश शर्मा, कृष्ण कौशिक, नरेन्द्र पुजारी, जे.पी.कौशिक, सुभाष शर्मा, नियादर शर्मा, हेमचंद शर्मा आदि समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।