April 26, 2024

दिल्ली में कोहरे के चलते 21 रेलगाड़ियां रद्द

New Delhi/Alive News : देश की राजधानी में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 300 मीटर दर्ज की गई. कोहरे के चलते 21 रेलगाड़ियां रद्द की गई और 64 देरी से चल रही हैं. एक चैनल के अनुसार भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “सुबह घने कोहरे होने के बावजूद दिन में आसमान साफ रहेगा.” यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इस बीच, उत्तरी भारत के कई हिस्सों में कोहरे के चलते 24 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में आद्र्रता का स्तर 97 फीसदी रहा जबकि दृश्यता 300 मीटर रही.

वहीं, एक दिन पहले सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 20.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.