March 29, 2024

रात्री चैकिगं के दौरान काटे गए 214 चालान, सीपी भी गस्त पर डटे

Faridabad/ Alive News: पुलिस महानिदेषक के दिशा निर्देष पर कार्य करते हुए पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैषी ने दिनांक 9/10.10.2016 की रात्री को विषेश चैकिगअभियान चलाया। जिसमें पुलिस आयुक्त ने स्वयं भी गस्त व नाके चेक किये। डयूटी पर तैनात सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व क्राईम ब्रांच को सभी वाहनों की चैकिगं के अलावा अपराधी किस्म के लोगों कि गतिविधियों पर ध्यान रखने को आदेश दिये गए थे। इस दौरान थाना पुलिस व क्राईम ब्रांच ने 2431 व्हीकल चेक किये। जिन लोगों के पास लाईसैंस नही था या फिर आर.सी नही थी व लापरवाही से व्हीकल चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 214 चलान काटे गए। वही पब्लिक प्लेस पर दारू पीते हुए व अवैध रूप से शराब बेचने वाले 6 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर भी दर्ज की गई।

night-checking-9

पुलिस आयुक्त ने बताया कि कल रात रात्री चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके दौरान पूरे शहर में नाकाबंदी की गई थी नाकाबंदी के दौरान 9 केष दर्ज कर 10 आरोपी गिरफतार किये गए, जिसमें 6 आरोपी एक्साईज एक्ट, 2 आरोपी गैंबलिंग एक्ट, 1 आरोपी मारपीट के केश में और 1 थाना कोतवाली में पी.ओ घोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया।