April 26, 2024

‘जीनियस टैलेंट सर्च एग्जाम’ में 2,250 छात्रों ने लिया हिस्सा

Faridabad/Alive News : दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ के तत्वाधान में ‘जीनियस टैलेंट सर्च एग्जाम’ का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा को ढूंढना था। यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय छात्रवती कार्यक्रम के अन्तर्गत की गई।

इस परीक्षा में विज्ञान, गणित एवं मस्तिष्क योगिता परीक्षा के मुख्य बिंदु थे। इस परीक्षा का मुख्य आकर्षण सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली प्रथम दस छात्राओं को मुक्त शिक्षा एवं सम्पूर्ण परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को एक लाख तक की छात्रवर्ती प्रदान करना रहा।

परीक्षा में लगभग 2,250 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। विद्यालय के मैनेजमेंट ने एवं प्रो वाईस चेयरमैन एस.पी.लाल, प्रधानाचार्य अनिल लावंड ने छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय प्रागण में स्वागत किया। परीक्षा उपरांत छात्र संतुष्ट व विद्यालय में कक्षा गयारवहीं में प्रवेश लेने की चाह लेकर गए।