March 29, 2024

32वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडे का हुआ समापन

Faridabad/ Alive News : देश में  25 अगस्त सें 8 सितम्बर तक चलने वाले 32वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडे का समापन देश कें विभिन्न नेत्र संस्थानों और नेत्र बैंको के द्धारा आयोजित नेत्रदाता परिवारों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न हुआl इसी पखवाडे के अन्तर्गत नई दिल्ली के शेख सराय स्थित वेणु नेत्र संस्थान  और दरियागंज स्थित डॉ. श्राफ चैरिटी आई बैंक द्वारा भी गत दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l

इस दौरान सैकडो नेत्रदाता परिवारो को सम्मानित किया गया जिनके प्रियजनो की वजह सें न जाने कितने घरो के चिराग रोशन हुएl पलवल की सामाजिक संस्था पलवल डोनर्स क्लब ” ज्योतिपुँज” के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और सह संयोजक वीरा अल्पना मित्तल कों दोनों नेत्र बैंकों ने नेत्रदान के क्षेत्र में किए गयें सराहनीय कार्य के लिए वेणु नेत्र संस्थान की ब्रांड अम्बेस्डर जानी मानी बालिबुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर , रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक गवर्नर रवि चौधरी, डॉ.श्राफ चैरिटी आई बैंक की  डॉ. मनीषा आचार्य वेणु नेत्र संस्थान की प्रबंधक निदेशक तनुजा जोशी ने सम्मानित किया l विदित हो कि मित्तल दम्पत्ति ने पिछले कुछ वर्षो में विभिन्न संस्थाओं और लोगो की मदद सें अबतक 72 लोगो के नेत्रदान करवाए है l

आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि इस पखवाडे के दौरान लोगों को नेत्रदान के लिए जागरूक करने के लिए अलग अलग जगहों पर जागरूकता शिविर, स्लोगन लेखन, पोस्टर बनाओ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें हजारों बच्चों और बडों ने नेत्रदान अभियान सें जुडनें की शपथ ली l इस अवसर देश के विभिन्न शहरों से नेत्रदाता परिवार, नेत्र प्राप्त कर्ता परिवार और विभिन्न सामाजिक संस्थाए भी शामिल हुई । इस अवसर पर  महावीर नेत्र बैंक फरिदाबाद के संचालक अजित सिंह पटवा, आशिष मंगला, एम्स दिल्ली सें मधु, मनीष, रोटरी नेता विनय भाटिया, सुरेश भसीन, उमंग, जगत सिंह, बलराम, मोहन, सुन्दर आदि उपस्थित थे।