April 26, 2024

पुलिस ने 7 पशुओं को कराया मुक्त

Kurukshetra/Alive News : थाना पेहवा के अंतगर्त पशु क्रुरता अधीनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि गत दिवस इन्चार्ज कराह साहिब कुलदीप सिहं को गऊ रक्षा दल सुरेन्द्र गोयल पुत्र ओम प्रकाश प्रेजीडेन्ट ओम गऊ रक्षा सेवा दल हरियाणा ने सूचना दी एक कैन्टर जिसके अन्दर गायों को ठुस ठुस कर भरा हुआ है जिनको गांव गुलदेहरा नहर के रास्ते यू पी मे ले जाया जाएगा और हम गऊ रक्षा दल के सदस्य उनका पिछा कर रहे है ।

सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिहं ईन्चार्ज कराह साहिब ने सूचना मिलते ही बिना किसी देरी से अपनी टीम हवलदार सतीश कुमार सिपाही सोमनाथ के साथ तुरन्त गांव गुलदेहरा नहर पर नांका बंदी कर दी। जो थोड़ी देर बाद एक कैन्टर को पुलिस ने आते देखा जो अचानक कैन्टर का टायर फ ट गया और कैन्टर में सवार अज्ञात व्यकितयों गऊ रक्षा दल व पुलिस पर जान से मारने की नियत से अंधदुन्ध गोलिया चलानी शरू कर दी और अंधेरा का फायदा उठा कर फायर करते हुए मौके से भाग गये।

जिस पर सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिहं ने कैन्टर में भरे हुए 5 बैल, 1 बछडा व एक गाय को मुक्त कर पेहवा गऊशाला में छोडा गया और कैन्टर से दो खाली कारतूस भी बरामद किये। जिसपर पुलिस ने थाना पेहवा में मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।