April 26, 2024

बिल्लौच में पानी बचाओं पौधें लगाओं का चलाया अभियान

Faridabad/Alive News : गांव फतेहपुर बिल्लौच में भूमि जल बचाओं संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ गांव के सरपंच महेश गर्ग के साथ मिलकर पानी बचाओं अधिक से अधिक पौधें लगाओं अभियान चलाया गया पुरे गांव के युवाओं ने अपने हाथों में सलोगन की नारे लगी पट्टीया को लेकर गांव के प्रत्येक घरो में जाकर पानी की अनमोन एक एक बूंद बचाने के लिए सुझाव दिए गांव के लोगो ने समिति के इस कार्य की सरहाना की और कहा कि अगर इसी प्रकार सब मिलकर इस अभियान को चलाएगे तो जरूर लोगो के अन्दर पानी बचाने की आस जगेगी।

गांव के युवाओ ने भी संकल्प लिया कि वे अपने घरो में व आस-पास पानी का दुरूपयोग नही होने देगे। इस मौके पर राधेश्याम शर्मा समाज सेवक ने कहा कि पेड़ प्रर्यावरण प्रदूषण को कम करते है पेड़ पौधें हमारे सच्चे मित्र होते है पौधें हमे बहुत कुछ देते है। पेड़ पर खिला फुल प्यार बांटता है लेकिन पेड़ो से हमे निति अनुशरण व नैतिक शिक्षा प्रान्त होती है उन्होने कहा कि सडक़ किनारे नहर किनारे और जहां भी जगह मिले अधिक से अधिक पौधें लगाने चाहिए इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि पानी बचाने व अधिक से अधिक पौधें लगाने के लिए हर गांव के अधिक से अधिक युवाओ को आगे आना चाहिए । इस मौके पर गांव के सरपंच महेश गर्ग, विजय यादव, वैध नरेश यादव, धर्मेन्द्र फौगाट, रमेश, विजय कुमार, यशपाल सिंह, मनोज, सुरेश, कुलदीप जोशी, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।