April 26, 2024

होली पर कोई दुकानदार बेचे नकली या घटिया सामान को इस नंबर पर करे शिकायत

Faridabad/Alive News : त्यौहारों के नजदीक आते ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायतें काफी आने लगती हैं। दुकानदार ज्यादा से ज्यादा मुनाफ कमाने के लिए पदार्थों में मिलावट करके बेचते हैं।

घी, मावा, स्वीट्स जैसी चीजों में सबसे ज्यादा मिलावट होती है। यदि आपको कोई मिलावटी पदार्थ बेचे या आप कहीं मिलावट होते देखें तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टोल फ्री नंबर जारी कर रखा है।

कहां कर सकते हैं शिकायत

> किसी को भी कुछ शिकायत है तो वो 1800112100 पर कॉल कर सकता है। FSSAI ने अलग-अलग रीजन के हिसाब से भी टेलीफोन नंबर और ईमेल आईडी जारी कर रखी हैं।

> 6 रीजन और 2 लेबोरेटरी के नंबर और ईमेल आईडी आप FSSAI की वेबसाइट www.fssai.gov.in से पता कर सकते हैं।

> इसके अलावा आप अपने डिस्ट्रिक्ट लेवल के फूड सेफ्टी ऑफिसर को भी मिलावट की शिकायत कर सकते हैं।