April 26, 2024

बनारस में राहुल और अखिलेश का रोड शो रद्द, प्रशासन ने नही दी अनुमति

Varanasi/Alive News : पीएम मोदी के गढ़ बनारस में राहुल गांधी और अखिलेश यादव का रोड शो रद्द हो गया है. प्रशासन ने इस रोड शो के लिए इजाजत नहीं दी. राहुल और अखिलेश का ये रोड शो 11 फरवरी को होने वाला था. गौरतलब है कि दोबारा कोशिश के बाद भी प्रशासन से अनुमति नहीं मिली.

रोड शो 11 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होना था. इसी रोज यूपी में पहले चरण की वोटिंग भी होगी. गौरतलब है कि इससे पहले राहुल और अखिलेश लखनऊ और आगरा में साझी रैली और रोड शो कर चुके हैं. यूपी चुनाव के लिए इस बार सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया है. कांग्रेस को 403 में से 105 सीटें मिली हैं.

पीएम के गढ़ पर टिकी थीं निगाहें
प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से चुनावी पंडितों की नजर खास तौर पर वाराणसी पर हैं. यहां की कुल 8 विधानसभा सीटों में से 3 पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. 2-2 सीटें बीएसपी और समाजवादी पार्टी के पास हैं. जबकि कांग्रेस 1 सीट पर काबिज है. हालांकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बाद बीजेपी का समीकरण कई सीटों पर गड़बड़ा गया है.