April 19, 2024

मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल को एडवांस्ड ईडी से मिली मान्यता

Faridabad/Alive News 28 April : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान अपने क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने के उद्देश्य के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। एक बार फिर मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल ने संस्थान को गौरांवित किया है। सेक्टर 14 स्थित मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल को उत्तर मध्य संघ आयोग एडवांस ई.डी. मान्यता खंड के द्वारा मान्यता प्राप्त हुई है। यह मान्यता स्कूल को आने वाले 5 सालों के लिए दी गई है। एडवांस्ड के एक्रीडिएशन डिविजन के द्वारा मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल सेक्टर 14 को मान्यता से नवाजा गया है। एनसीए- सीएएसआई स्कूलों को एक्रीडिएशन प्रदान करता है। इसका उद्देश्य स्कूलों की गुणवत्ता को बढ़ाना है। यह मान्यता एनसीए-सीएएसआई के मानदंड़ों पर खरा उतरने के बाद स्कूलों को दी जाती है।

संगठन का दल इसके लिए स्कूल में विजिट कर स्कूल की गतिविधियों की जांच करता है। स्कूल ने सभी मानदंड़ों पर खरा उतरकर इस मान्यता को प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर स्कूल को बधाई देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति ममता वाधवा ने कहा कि स्कूल का प्राप्त मान्यता स्कूल की गुणवत्ता शिक्षा, स्टूडेंट्स की उपलब्धि, बेहतर पढ़ाई का वातावरण, क्वालिफाई एजुकेटर के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा को प्रदर्शित करती है। इस मान्यता में स्कूल के स्टूडेंट्स से लेकर टीचर्स, स्टाफ सभी को बराबरी का योगदान है, मैं सभी को बधाई देना चाहूंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए एडवांस्ड के सीईओ व प्रेसिडेंट डॉ. मार्क एलगर्ट ने कहा कि एनसीए सीएएसआई मान्यता उन स्कूलों को दी जाती है जो कि गुणवत्ता शिक्षा के साथ स्वैचालिक, प्रेरित व जिंदगी की चुनौतियों से लडऩे वाली शिक्षार्थी तैयार करते हैं। मानव रचना इटंरनैशनल स्कूल इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। सभी मानदंडों पर खरा उतरकर स्कूल ने यह मान्यता प्राप्त की है।