April 26, 2024

सभी विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाये जा रहे है : सीमा त्रिखा

Faridabad/Alive News : वर्तमान हरियाणा सरकार के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में अपने हलके में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ आज मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने किया। इस श्रंखला में लगभग 85 लाख रुपए से तैयार होने वाली एक-दो नंबर चौक से नाथी चौक वाली सीमेंटिड सड़क, 95 लाख रुपए से तैयार होने वाली सिंह सभा गुरूद्वारे से दयानंद रोड़ टी प्वाईंट तक, 20 लाख रुपए की लागत से दो-तीन नंबर चौक से सी-डी-ई-एफ डिवाईडिंग तक की सड़क, 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सेक्टर-21ए की 23 सड़के, लगभग 27 लाख 50 हजार रुपए की लागत से तैयार होने वाली सेक्टर-21सी पुलिस कमिश्रर कार्यालय के पास की सड़क, 40 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली दयालबाग पुलिस चौकी से रेलवे लाइन तक सड़क, साथ ही 10 लाख रुपए की लागत से एसजीएम नगर ए ब्लॉक काबुली गुरूद्वारे के पास इंटरलॉकिंग टाईलों के कार्यों का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही सीपीएस सीमा त्रिखा ने करीब 2 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से ओल्ड फरीदाबाद अंडरब्रिज से गोल्ड फील्ड स्कूल होते हुए सेक्टर-21ए के आऊटर को कवर करने वाली सड़क का शुभारंभ किया।
सीमा त्रिखा ने कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाये जा रहे है और विकास की यह गति किसी भी सूरत में रूकनी नहीं चाहिए जिसके लिए सभी ठोस पग उठाये जाये और इस संबंध में कोई समस्या हो तो उन्हें अवगत कराए ताकि समस्याओं का समय रहते निराकरण कर जनता को सभी विकास कार्यो का लाभ दिया जा सके। इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं क्षेत्र के यशस्वी केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का क्षेत्र की जनता की ओर से इन कार्यों में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. पीसी सेठ, बिश् बर भाटिया, भाजपा आईटी सैल के अध्यक्ष अमित आहूजा, प्रवीण बब्बू खत्री, मनोज नासवा, दीपा भाटिया, जसवंत सिंह, ओमप्रकाश ढींगरा, संजय महेन्द्रू, राधेश्याम भाटिया, अजय डूडेजा, रवि कुमार, राजेश आहूजा,  मन्नू सिंह, अमित भाटिया, रोमी भाटिया, कैलाश नरूला, संजय भाटिया, कालू चौधरी, गुलशन भाटिया, बिज्जू खालसा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।