Faridabad/Alive News : फ़रीदाबाद के रहने वाले शिवदत्त त्यागी नाम के व्यक्ति डबुआ कॉलोनी में अपने 70 गज के मकान की रिपेयरिंग के चलते छत का लैंटर दोबारा से डलवा रहा था। इसी के चलते नगर निगम के जेई ने उन्हें 50 हजार रुपये के चालान काटने की बात कही ओर कहा कि जीसीबी मशीन खड़ी है और लैंटर को दोबारा से तोड़ दिया जाएगा।
इतना कहकर जेई वहां से चला गया और बाद में फोन करके 50 हजार के चालान को माफ करवाने के एवज में जेई ने दोबारा से उसे फोन करना शुरू कर दिया ओर कहा कि 50 हजार का चालान 30 हजार रुपये में सेटल हो जाएगा और उसे पैसे ऊपर तक देने है। इस बात की आडियो रिकॉर्डिंग पीड़ित व्यक्ति ने कर ली।
इस पर जब उसने समाजिक संस्था भर्ष्टाचार विरोधी मंच से बातचीत की तो उन्होंने इस बात को लेकर आज प्रेसवार्ता की ओर मीडिया के सामने खुलासा किया। वहीं वह रिकॉर्डिंग भी सुनाई जिसमे जेई उनसे रुपयों की मांग कर रहा है। वहीं मीडिया के माध्यम से जिला उपायुक्त व निगम कमिश्नर से इस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रहे है और फिर भी कार्यवाही नही हुई तो वह विजिलेंस टीम को यह रिकॉर्डिंग देकर मामला दर्ज करवाएंगे।