March 28, 2024

एन्टी व्हीकल थैफ्ट ने आरोपी गिरफ्तार कर बरामद की मोटर साईकिल

Kurukshetra/ Alive News: जिला पुलिस के एन्टी व्हीकल थैफ्ट स्टाफ ने दोपहिया वाहन चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। यह जानकारी देते हुऐ पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि विकास वासी भूसतला जिला कुरुक्षेत्र ने सैक्टर 7 चौंकी मे शिकायत दी थी कि दिनाँक 12-6-15 को वह जरुरी काम से कोर्ट कुरुक्षेत्र आया था। कोर्ट के बाहर सैक्टर 7 की तरफ बनी पार्किंग मे अपनी बजाज डिस्कवर मोटर साईकिल खडी करके अन्दर कोर्ट मे चला गया। जब दो बजे वापस बाहर आया तो उसकी मोटर साईकिल गायब मिली। पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात चोरों ने कोर्ट कम्पलैक्स की पार्किंग से उसकी बजाज डिस्कवर मोटर साईकिल चोरी कर ली थी। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन की। एन्टी व्हीकल थैफ्ट स्टाफ के सहायक उप निरीक्षक राजेंन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक जसपाल , सिपाही मंदीप सिंह की टीम ने चोरी के एक आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र रामफल वासी दीदार नगर थानेसर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ मे आरोपी ने माना कि उसने दिनाँक 12-6-15 को कोर्ट कम्पलैक्स की पार्किंग से एक मोटर साईकिल चोरी की थी। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटर साईकिल बरामद की गई। आरोपी को अदालत मे पेश किया गया जहाँ से अदालत ने उन्हे जेल भेज दिया है।

नलवी टेलीफोन एक्सचेंज मामले मे एक और आरोपी गिरफ्तार।

Kurukshetra/ Alive News: शाहबाद पुलिस ने नलवी टेलीफोन एक्सचेंज को जलाने की कोशिश करने के आरोप मे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनाँक 25 अगस्त को डेरा प्रमुख के मामले मे आये फैसले के बाद सायं करीब 5-30 बजे शाहबाद मे कुछ असमाजिक तत्वो द्वारा आगजनी करके नलवी टेलीफोन एक्सचेंज को जलाने की कौशिश की गई थी. लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुऐ उनकी कौशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने आगजनी करने , तोडफोड करने व सरकारी सम्पति को नुक्शान पहुँचाने सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था तथा मामले मेे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार देर रात मामले के अनुसंधान अधिकारी द्वारा मामले के एक और आरोपी दलजीत सिंह वासी तंगौर को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले मे कुल 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

शराब के बोतलों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Kurukshetra/ Alive News: थाना सदर थानेसर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शराब माफिया पर शिंकजा कसते हुऐ अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मे एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर 21 बोतल , 24 अध्धे व 68 पव्वे शराब बरामद की है। इस बारें मे जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर थानेसर के सहायक उप निरीक्षक रमेश चन्द व हैड कांसटेबल दिनेश कुमार की टीम ने राजेश कुमार वासी सारसा थाना पेहवा को गाँव किशनपुरा मोड के पास से अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मे काबू किया है। उसके कब्जे से शराब की बोतलें बरामद हुई है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की है।

मोटर साईकिल चोरी

Kurukshetra/ Alive News: थाना शहर थानेसर मे एक मोटर साईकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया। इस बारे पुलिस को दी अपनी शिकयत मे हरजिन्द्र सिंह पुत्र बन्त सिंह वासी खेडी गादियां ने बताया कि दिनांक 22-8-17 को कुरुक्षेत्र छटी पातशाही गुरुद्वारे मे आया था। वह अपनी स्पलैण्डर प्लस मोटर साईकिल बाहर खडी करके गुरुद्वारे मे चला गया। थोडी देर बाद वापस आया तो मोटर साईकिल नही मिली। पुलिस को सूचना दी गई कि अज्ञात चोरों ने उसकी मोटर साईकिल छटी पातशाही गुरुद्वारे से चोरी कर ली है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।

जिला पुलिस से कर्मचारी सेवानिवृत, पुलिस अधीक्षक ने दी विदाई

Kurukshetra/ Alive News: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र से आज एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित 4 पुलिस कर्मचारी निवृत हुए जिन्हे पुलिस कार्यालय मे पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने भविष्य के लिये शुभकामना दी। उन्होने कहा कि पुलिस विभाग से शारीरिक रुप से स्वास्थ्य सेवानिवृत होना सौभाग्य की बात है। एस पी ने कहा कि पुलिस विभाग से सेवानिवृत होने वाले अनुभवी अनुसंधान अधिकारियों की कमी हमेशा खलती है। लेकिन जो नौकरी मे आता है उसे एक दिन तो रिटायर्ड तो होना ही है। बेशक वे विभाग से रिटायर्ड हो रहे हैं फिर भी विभाग मे किसी भी प्रकार के कार्य के लिये वे कभी भी आ सकते हैं।
रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों मे निरीक्षक कुसुम लता , निरीक्षक बनारसी दास , उप निरीक्षक नसीब सिंह तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिव कुमार शामिल हैं। निरीक्षक कुसुम लता जिला मे बने महिला थाने की प्रथम एसएचओ रही है, फिल्हाल महिला सैल ईंचार्ज थी। वहीं निरीक्षक बनारसी एसएचओ ट्रैफिक , जिला निरीक्षक , भलाई निरीक्षक जैसी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। उप निरीक्षक नसीब सिंह चौंकी ज्योतिसर , कृष्णा गेट , थर्ड गेट चौंकी , गुमथला गढू चौंकी , सैक्टर 7 चौंकी ईंचार्ज रह चुके हैं।
सेवा निवृत कर्मचारियों ने कहा कि बेशक हम रिटायर्ड हो चुकें है फिर भी विभाग को अपना परिवार का हिस्सा मानते हैं और विभाग की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहेगें।