April 25, 2024

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’ कार्यक्रम से लोगों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : भारतीय पंचनद सेना द्वारा एनआईटी-5 स्थित राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में राष्ट्रीय मंत्री भाजपा तरूण चुग व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रेया चोपडा ग्लेमऑन मिस इण्डिया 2017-18 ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेना के सरपरस्त दिनेश छाबड़ा द्वारा की गयी।

कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, क्षेत्र के पार्षद स. जसंवत सिंह, भारतीय पंचनद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवकेश टुटेजा, चेयरमैन प्रेम दीवान, जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान,) महासचिव स. कुलदीप सिंह, युवा चेयरमैन विजय कंठा, महिला अध्यक्ष जगजीत कौर, महासचिव रश्मीन कौर चड्ढा, स. तजेन्द्र सिंह चड्ढा, सुरेन्द्र सिंह संगा, सर्वजीत सिंह चौहान, संजीव कैथ, प्रवीण गेरा ने आये हुए अतिथियों का फूलो की माला भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तरूण चुग ने कहा कि आज हमारी बेटियों को जो मान सम्मान दिया जा रहा है, उसका श्रेय भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। जिनके नेतृत्व में ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान’ को भरपूर सफलता मिली और हमारी बेटियां आज बेटो की बराबरी करते हुए देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। ऐसा होना भी चाहिए हमें बेटा और बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए। क्योकि बेटियां दो घरो को स्वर्ग बनाती है और उसको मान सम्मान एवं उसे आत्मनिर्भर बनाना प्रत्येक माता-पिता का कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने भारतीय पंचनद सेना के इस कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की एवं अन्य संस्थाओ से भी अपील की कि वह भी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाआ’े जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर बेटियों का प्रोत्साहन बढायें।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली, पार्षद जसंवत सिंह, मनोज नासवा, सुभाष आहूजा, सचिन दीवान, भाजपा नेता ओमप्रकाश ढींगडा, मदन लाल आजाद, हरीशचन्द्र आजाद, मंजु गुलाटी, रविन्द्र डुडेजा, राजेन्द्र चावला, मोनीष कुमार, सहित अन्य गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संर्वाग योगा व जैन एसोसिएशन (जेप्स) के पुनीत जैन, राखी जैन, निरू जैन, रेखा जैन, विनिता जैन सहित स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती किरण कौशिक सहित समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। इस समारोह में लगभग 20 बेटियो और पांच शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।