April 25, 2024

गरीबों के हितैषी थे बाबा साहब अम्बेडकर : आनन्द कौशिक

Faridabad/Alive News : संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिर्वाण दिवस ओल्ड फरीदाबाद स्थित भीम बस्ती में लगी बाबा साहब की प्रतिमा पर फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व गुडगांव कांग्रेस प्रभारी बलजीत कौशिक ने फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर पूरे भारत वासियों के लिए पूज्नीय और वंदनीय हैं। उन्होने भारत को विश्व का सबसे अच्छा संविधान दिया हैं। आज उनके द्वारा बनाये संविधान के द्वारा ही सबको समान विकास का अवसर मिल रहा हैं। वे सिर्फ दलित समाज के ही नही बल्कि पूरे देश के हर समाज को उनके अधिकार दिलाने वाले थे। भारत के सभी लोग उनके प्रति कृतज्ञ हैं।

कौशिक ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर नारी के मुक्तिदाता थे, गरीबों के हितैषी थे, मजदूरों के काम के घंटे निश्चित किये, दलितों को समाज के सभी वर्गो के समान अधिकार और सम्मान दिलाने वाले, देश की जनता को राजनिति के जरिये अपना नेता चुनने का अधिकार दिलाने वाले नेता के रूप में सदा याद किया जायेेगा।

इस अवसर पद मेहरचंद पाराशर, महेन्द्र यादव, आर.पी.बत्रा, रतन सिंह, रमेश पेंटर, राजेश दहिया, अशोक, सुभाष, हरिचंद, महेन्द्र, विनोद कौशिक, रतन सिंह सैनी, रामप्रवेश, अनिल कुमार, श्रवण कुमार, बंटी, राजेश कुमार, गिर्राज मास्टर, राजकुमार, सूरज, कमलेश कुमार, यासिन अली, पुनीत सहित कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद थे।