April 25, 2024

बैंक कर्मचारी जनता से कर रहे दुर्व्यवहार : टोनी पहलवान

Faridabad/Alive News : देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के फैसला लेकर जहां काला धन व भ्रष्टाचार को बंद करने का बेहतरीन निर्णय लिया है वही उनके इस निर्णय को बैंक के कर्मचारी धत्ता बताकर अपने लोगों को लाभ पहुंचा रहे है और आम जनता को परेशान कर रहे है। यह कहना है अखिल भारतीय पंचनद स्मारक समिति पंजाबी सभा के शहरी अध्यक्ष टोनी पहलवान का।

टोनी पहलवान ने कहा कि वह सेक्टर-19 स्थित बैंक ऑफ बडौदा में पिछले लगभग तीन दिनो से चक्कर काट रहे है पंरतु बैंक में केवल उन लोगों की सुनवाई हो रही है जोकि बैंक मैनेजर से जान पहचान वाले है या फिर जो बैंक कर्मियों को रिश्वत के रूप में कुछ दे रहे है आम जनता तो रोज आ रही है और रोज जा रही है।

पहलवान ने कहा कि वह जब इस मामले को बैंक मैनेजर त्रिपाठी से मिलें तो उन्होंने उनसे बात भी नहीं करनी चाही और उनके साथ बदतमीजी की। उन्होंने कहा कि यह बैंक मैनेजर हम लोगों की सुविधाओ के लिए बिठाए गये है और यही जनता से ऐसा व्यवहार करेंगे तो जहां जनता तो इनसे खफा होगी ही जिसका सीधा सीधा असर सरकार पर भी पडेगा।