March 29, 2024

आईडियल स्कूल में बसंत पंचमी सेलिब्रेशन का आयोजन

Faridabad/Alive News : शिवदुर्गा बिहार स्थित आईडियल पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल प्रागंण को फूलों से सजाया गया वहीं स्कूल में पीले रंग की छटा देखने को मिली। बसंत पंचमी पर बच्चों के साथ ही अध्यापक भी पीले रंग के कपड़ो में नजर आए।

बच्चों ने बसंत पंचमी सेलिब्रेशन की शुरूआत सरस्वती पूजा के साथ की। प्रिंसिपल सुदेश भड़ाना ने बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में समझाया और बताया कि आखिर क्यों बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है।

01 Feb Photo-1

उन्होंने कहा कि भारत त्यौहारों का देश है, और यहां हर त्यौहार अपनी एक विशेषता लिए हुए होता है। स्कूल में हर त्यौहार को मनाया जाता है जिससे कि छात्रों को उन त्यौहारों के बारे में जानने का मौका मिले।

इससे छात्रों को देश की संस्कृति को जानने और समझने का मौका मिलता है। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।