April 26, 2024

थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए रक्त दान शिवर का आयोजन

Faridabad/Alive News : यूथ संगठन समिति द्वारा फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया व रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद एमेटी के सहयोग से लगाया गया यह यूथ संगठन समिति गाँधी कॉलोनी आई टी आई रोड फरीदाबाद द्वारा पहला रक्तदान शिविर था जो बहुत ही सफल शिविर रहा जहा 95 यूनिट रक्त एकत्र किये गए जिस में महिला वर्ग का बहुत बड़ा सहयोग रहा। इस अवसर फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महा सचिव रविंदर डुडेजा ने रक्त दाताओ को रक्त की आवश्यकता, रक्तदान के फायदे, रक्तदान से पहले व बाद में क्या करे क्या न करे विस्तार से बताया साथ ही थैलासीमिया की जानकारी विस्तार से दी। बहुत सारे वो रक्तदाता वो थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया रक्तदान कर उन सभी को बहुत अच्छा लगा व अपने आपको गर्वान्तित महसूस किया। जैसा की थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को हर 15-20 दिन बाद रक्त की जरूरत पड़ती है उन बच्चो का जीवन बचाने के लिए फरीदाबाद के युवा वर्ग व रोटरी क्लब्स का विशेष योगदान रहा है। आज अगर फरीदाबाद में 200 थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को रक्त समय पर मिल रहा हर तो शहर के सभी वर्गो, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ का बहुत ही बडा सहयोग रहा।

इस विशाल रक्तदान शिविरों में सीमा त्रिखा, यादवेंद्र भगत सिंह, नवजीवन गोसाई, राजेश भाटिया, डॉक्टर ब्रह्मदत्त [पदमश्री अवार्डी ], यूथ संगठन समिति के अमित मिगलानी, लवली डुडेजा, सोनू सरदार, सरदार अर्जुन सिंह, आदित्या बाली, कमल पंडित, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद एमिटी की प्रधान हर्ष भाटिया, सचिव सुमन भाटिया, पूर्व प्रधान संजय भाटिया, ब्लड बैंक सन्त भगत सिंह महाराज के ट्रस्टी जे. डी. अरोरा, बदन सिंह, रमा राघव, लक्मण व फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महा सचिव रविंदर डुडेजा, जे के भाटिया, बी दास, बतरा, पंकज चौधरी उपस्तिथ थे।

इस अवसर पर सीमा त्रिखा मुख्य संसदीय सचिव ने फॉउंडशन अगेंस्ट थैलासीमिया की जम कर तारीफ की व लोगो को बताया की संस्था किस प्रकार पिछले 21 सालो लगातार बिना किसी लालच के ग्रस्त बच्चो की सेवा कर रही है। जिस के लिए वो संस्था के हर सदस्ये को मुबारकबाद देती है। आशा करती है की संस्था के पदाधिकारी ऐसी प्रकार सेवा करते रहेगे व संस्था के साथ वो हमेशा खड़ी रहेगी व जो भी उचित सहायता की जरुरत होगी वो हमेशा तैयार रहेगी। अंत में फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया फरीदाबाद के महा सचिव रविंदर डुडेजा ने सभी रक्तदाताओ व यूथ संगठन समिति के पदधिकारियों विशेष रूप से अमित मिगलानी व लवली डुडेजा का जिनके अथक प्रयासों से रक्तदान शिविर सफल रहा, इस सफल रक्तदान शिविर के किये धन्याद किया व सभी से प्रार्थना की की वो आगे भी ऐसी प्रकार रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहेगे, जिसके लिए अमित मिगलानी ने आश्वासन दिया की वो संस्था के साथ तन मन धन से जुड़े रहेगे सिर्फ रक्त दान ही नही लोगो को थैलासीमिया जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिए लोगो को जानकारी देते रहेगे।