April 20, 2024

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए एक विशेष रक्त दान शिवर का आयोजन एस.पी.आर.इम्पिरिअल स्टेट सेक्टर-82 नहर पार फरीदाबाद मे फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा लगाया गया। फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया फरीदाबाद द्वारा इस स्थान पर पहला रक्तदान शिविर था जो बहुत ही सफल शिविर रहा। रक्तदान शिविर के सब से पहले रक्तदाता रजनीश नरूला थे, संस्था का पिछले 20 वर्षो से प्रयास रहा है की नई जगह का चुनाव व् नए ब्लड डोनर को प्रेरित करना। जैसा की पहली बार रक्तदान के लिए थोड़ा सी जिझक रहती ही है। नए रक्तदाताओ को आगे लाकर ही रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है।

कैंप को सफल बनाने में युवा उद्यमी समाजसेवी सरदार गुरविंदर पाल सिंह सन्नी, ज्योति तनेजा, गोपाल उनियाल, अजय अवस्थी, वरुण जिंदल, रविश अरोरा, रणजीत सिंह, गौरव गुप्ता, भारत भूषण, शगुन मेंहदीरत्ता, डॉक्टर श्रुति, सरदार आई.पी.सिंह का बहुत बड़ा सहयोग रहा। साथ ही रक्तदान शिविर का सफल बनाने मे जगजीत कौर जैजी, स्लज हैमर व् शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड का विशेष सहयोग रहा। आज के इस विशेष रक्तदान शिविर के मुख्यातिथि सन अर्थमूवर्स के डायरेक्टर गुरविंदर पाल सिंह सन्नी थे

जिन्होंने रक्तदान के लिए लोगो को प्रेरित किया साथ ही रविंदर डुडेजा ने बताया की जल्द ही एक थैलासीमिया की जानकारी के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा व् थैलासीमिया ग्रस्त बच्चे जिन के यहां पैदा हो सकते है उनकी जानकारी की जाएगी जो की एक विशेष टेस्ट द्वारा ही हो सकती है जिसके लिए विशेष शिविर आयोजित किये जायेगे यह टेस्ट संस्था द्वारा निशुल्क ही किये जायेगे। इस रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक सन्त भगत सिंह जी महाराज के ट्रस्टी जे. डी. अरोरा, बदन सिंह, अनिल कुमार, टेक चन्द, हेम राज, भूपिंदर कुमार, भुवन सिंह, लक्मण जी व् फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महासचिव रविंदर डुडेजा, जेके भाटिया, बीदास, बतरा, पंकज चौधरी उपस्तिथ थे।