April 24, 2024

टीचर भर्ती परीक्षा के लिए बोर्ड ने पुरे किए प्रबंध

Bhiwani/Alive News : 24 व 25 फरवरी को संचालित होने वाली मेवात मॉडल स्कूल सोसाइटी, नूंह में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा संचालन करने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रबंध किए हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की वेबसाइट पर 19 फरवरी से उपलब्ध होगे। प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) अलग से डाक द्वारा नहीं भेजे जाएगें। सभी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों की पालना करना सुनिश्चित करे।

परीक्षा का यह रहेगा समय
शिक्षा बोर्ड चेयरमैन के अनुसार टीजीटी (संस्कृत व हिन्दी विषय) की परीक्षा का समय 24 फरवरी शनिवार को प्रात: 10:00 बजे से 01:00 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थियों का प्रवेश समय 08:50 मिनट पर शुरू होकर 09:50 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार 24 फरवरी शनिवार को ही पीजीटी (सभी विषय) की परीक्षा का समय सायं 02:30 बजे से 05:30 रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश 01:20 मिनट पर प्रारम्भ होकर 02:20 बजे तक होगा। 25 को टीजीटी (सभी विषय(संस्कृत व हिन्दी विषय को छोड़ कर)) की परीक्षा का समय 10:00 बजे से 01:00 रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश समय 08:50 मिनट पर प्रारम्भ होकर 09:50 बजे तक रहेगा। 25 फरवरी को ही ¨प्रसिपल व पीआरटी की परीक्षा का समय सायं 02:30 बजे से 05:30 रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश 01:20 मिनट पर प्रारम्भ होकर 02:20 बजे तक रहेगा। इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।एक घंटा 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से 1 घंटा 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की तलाशी तथा आधार आधारित बायोमेट्रिक पहचान भी होनी है। परीक्षा केन्द्र प्रवेश परीक्षा से 10 मिनट पहले बंद हो जाएगा। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिन्ट रंगीन सत्यापित फोटो साथ लेकर आएं।