April 26, 2024

WhatsApp पर भेज सकेंगे Bold और italic मैसेज, जुड़ा Format Text का फीचर

 

Alive News/ New Delhi, 18 March: इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप लगातार नए फीचर्स पेश कर रहा है. कंपनी ने नए वर्जन 2.12.535 का अपडेट जारी कर इसमें एक खास फीचर जोड़ा है। यह यूजर्स के काफी काम आएगा। इससे पहले के अपडेट में प्रोफाइल सेटिंग्स का लेआउट बदला गया था।

WhatsApp-text-formatting-940x626
फॉर्मेट टेक्स्ट
अब चैट के टेक्स्ट को बोल्ड और इटैलिक किया जा सकता है। अगर किसी टेक्स्ट को बोल्ड करना चाहेंगे तो इससे पहले और बाद में स्टार लगाएं।उदाहरण के तौर पर बोल्ड में Hello लाने के लिए *Hello* लिखना होगा.
इटैलिक करने के लिए टेक्स्ट की शुरुआत और अंत में अंडरस्कोर लगाना होगा। यानी आपको Hello लिखना है तो _Hello_ टाइप करना होगा. आपको बता दें कि ऐसा ही फीचर पहले गूगल टॉक में दिया गया था।
2.12.510 वर्जन में ऐसा लिखने पर बदला हुआ टेक्स्ट यानी टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग आपको नहीं दिखेगी. लेकिन मैसेज रिसीव करने वालों को लेटर्स बदले हुए मिलेंगे. 2.12.535 वर्जन में यह सेंडर और रि‍सीवर, दोनों को दिखेगा।फिलहाल इस नए वर्जन का अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसे एपीके मिरर वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।