April 19, 2024

लोगों के प्रयास से डबुआ कालोनी सेक्टर 50 में तब्दील: पार्षद ममता चौधरी

Faridabad/ Alive News: लगभग एक दशक से डबुआ कालोनी को सेक्टर 50 में तब्दील करवाने की मांग कर रहे कालोनी वासियों की फरियाद आखिरकर सुन ली गयी और नगर निगम ने इसे अब सेक्टर 50 में तब्दील करने को तैयार हो गया | यह विचार वार्ड 8 की बीजेपी पार्षद ममता चौधरी ने लेजर वैली पार्क में मिशन जागृति और वार्ड 8 और 10 आरडब्लूए के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में व्यक्त किये | उन्होंने कहा कि डबुआ कालोनी को सैक्टर का दर्जा दिलवाकर मैंने अपना चुनावी वायदा पूरा किया है ।

गौरतलब है कि गत दिनों निगम सदन की बैठक में डबुआ कालोनी वार्ड नं. 8 की भाजपा पार्षद ममता चौधरी ने डबुआ कालोनी को सैक्टर 50 का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव निगम सदन में रखा था । उनके इस प्रस्ताव को पास करते हुए निगम सदन ने डबुआ कालोनी को सैक्टर का दर्जा दे दिया था । डबुआ कालोनी को सैक्टर 50 बनाया गया है । कालोनी का कुछ छोटा भाग सैक्टर 49 में भी आयेगा ।


इस मौके पर भाजपा नेता कविंद्र चौधरी ने कहा कि कालोनी सेक्टर बनने के बाद अब यहाँ युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए जाएंगे | उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद से यहाँ अब भी कई तरह के विकास कार्य जारी हैं और आगे भी जारी रहेंगे | उन्होंने कहा कि डबुआ कालोनी के लोग एक दशक से बहुत परेशान थे। यहाँ के लोगों को बैंक से लोन इसलिए नहीं दी जाती थीं कि ये लोग डबुआ कालोनी में रहते हैं | कालोनी का नाम इतना बदनाम हो गया था कि लोग अपने बच्चों की शादियां तक इस कालोनी में करने से हिचकिचाते थे जिसे देखकर इस कालोनी को सेक्टर में तब्दील करवाया गया और जल्द लोगों की सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी |

इस मौके पर मिशन मिशन जागृति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पार्षद ममता चौधरी का फूल मालाओं से स्वागत किया | संस्था के संस्थापक महासचिव प्रवेश मलिक ने कहा कि उन्होंने कई बार नगर निगम को इस बारे में लेटर भी लिखा था और ज्ञापन भी दिया था लेकिन कालोनी अब जाकर सेक्टर में तब्दील हुई, इसलिए पार्षद ममता चौधरी की जितनी तारीफ़ की जाये कम होगी |
इस मौके पर पूर्व वरिष्ठ उप महापौर चौधरी जिले सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश फागना, भाजपा नेता राकेश खटाना, अधिवक्ता डीडी नागर, अखिलेश त्रिपाठी, योगेंद्र सिंह, ऋषिपाल चौधरी, ओझा जी, राजेश सिरोहिया, महेश आर्य, राजेश भूटिया, सुनीता, रेखा रानी, कंचन लखानी, सविता, रेनू, महेन्द्री सहित मिशन जागृति के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे |